मुंबई: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा (Actress Tunisha Sharma ) की मौत का रहस्य गहराता जा रहा है. महज 20 साल का आयु में टीवी की दुनिया में मुकाम बनाने वाली तुनिषा की आत्महत्या किसी के गले नहीं उतर रही है.उसके फैंस यह समझ नहीं पा रहे हैं कि तुनिषा ने आखिर आत्महत्या का रास्ता क्यों चुना.आज ट्वीटर पर #Tunisha के अलावा कई हैशटैग ट्रेंड कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस मामले में तुनिषा के बॉयफ्रेंड शीजान खान का नाम जोड़कर पोस्ट कर रहे हैं. टीवी एक्ट्रेस की मौत के बाद ये पांच सवाल उठ रहे हैं, जिसके जवाब अभी तक नहीं मिले हैं.
तुनिषा की मौत से उठ रहे हैं ये सवाल
- तुनिषा ने आत्महत्या के लिए अपने कोस्टार शीजान खान का मेकअप रूम ही क्यों चुना. शूटिंग के सेट पर इतने सारे लोग मौजूद थे तो फिर क्या किसी ने भी तुनिषा को सेट पर आत्महत्या करते नहीं देखा?
- तुनिषा ने कथित सुसाइड से कुछ देरे पहले ही इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया था. वीडियो में तुनिषा के बाल संवारे जा रहे थे.इसके बाद आखिर क्या हुआ कि तुनिषा ने अचानक आत्महत्या कर ली?
- तुनिषा काफी खुशमिजाज थी.वह हमेशा सेट पर खुश रहती थी.उसने कथित सुसाइड से पहले इंस्टाग्राम पर वीडियो भी पोस्ट किया,फिर उसने आत्महत्या क्यों की. इतनी छोटी उम्र में उसने ये रास्ता क्यों चुना?
- तुनिषा ने केवल 20 साल की उम्र में काफी कुछ हासिल कर लिया था. उसने अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल में मरियम का लीड लीड रोल निभाने का मौका मिला. उसका करियर काफी अच्छा चल रहा था.वो फेमस हो जा रही थी.लोग उसे पहचानने लगे थे, ऐसे में उसने आत्महत्या जैसा कठोर कदम क्यों उठाया.
- तुनिषा की मौत के बाद मुंबई पुलिस की टीम ने अलीबाबा के सेट पर यूनिट के सदस्यों से पूछताछ की.इस दौरान पता चला कि तुनिषा ने अपने कोस्टार शीजान के मेकअप रूम में आत्महत्या की है. शीजान जब अपने शॉट के बाद मेकअप रूम में पहुंचा तो कई बार आवाज दी. इसके बाद उसने मेकअप रूम का दरवाजा तोड़ा तो तुनिषा को देखकर दंग रह गया.ऐसे में सवाल यह है कि आत्महत्या के लिए तुनिषा ने शीजान का मेकअप रूम में क्यों चुना.
- तुनिषा सीरियल ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ की शूटिंग के लिए शनिवार को नायगांव स्थित सेट पर पहुंची थी.उसके को-स्टार शीजान के मुताबिक दोपहर तीन बजे वह अपने मेकअप रूम पहुंचे.कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था.काफी देर तक जब गेट नहीं खुला तो वे दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे.अंदर तुनिषा की लाश फंदे से लटकी मिली.
कौन देना इन सवालों के जवाब
घटना के बाद पुलिस ने शीजान से पूछताछ शुरू कर दी.इस बीच तुनिषा की मां ने शीजान पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने दावा किया कि तुनिषा ने शीजान से परेशान होकर आत्महत्या की है.इसके बाद पुलिस ने शीजान के खिलाफ धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
तुनिषा के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.लेकिन पुलिस इस मामले की सुसाइड के अलावा हत्या के एंगल से भी जांच कर रही है.पुलिस ‘अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल’ में तुनिषा के साथी कलाकारों और स्टाफ से पूछताछ कर रही है.
तुनिषा चंडीगढ़ की रहने वाली थी. चार जनवरी 2002 को पैदा हुई तुनिषा ने 12 साल की उम्र से ही फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. वो 'फितूर' और 'बार बार देखो' जैसी फिल्मों में कटरीना कैफ के बचपन की भूमिका में थीं.उन्होंने विद्या बालन की 'कहानी 2' और सलमान खान की 'दबंग 3' में भी काम किया था. तुनिषा मुंबई में अपनी मां के साथ रहती थी.
ये भी पढ़ें