(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra News: श्रीधर माधव से जुड़े ग्रुप पर ED की कार्रवाई पर बोले संजय राउत, देश में हो रही तानाशाही की शुरुआत
Maharashtra News: ईडी की कार्रवाई पर संजय राउत की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने कहा, ''श्रीधर माधव पाटनकर हमारे परिवार के सदस्य हैं, उनका रिश्ता महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे तक सीमित नहीं है.
Maharashtra News: ईडी ने मंगलवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साले से जुड़े पुष्पक ग्रुप पर बड़ी कार्रवाई की है. ईडी की कार्रवाई पर संजय राउत की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. उन्होंने कहा, ''श्रीधर माधव पाटनकर हमारे परिवार के सदस्य हैं, उनका रिश्ता महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे तक सीमित नहीं है. ईडी उन राज्यों में जबरदस्त कार्रवाई कर रहा है जहां बीजेपी सत्ता में नहीं है.'' उन्होंने कहा, ''लगता है ईडी ने गुजरात जैसे दूसरे बड़े राज्यों में अपना दफ्तर बंद कर दिया है. महाराष्ट्र में सब कुछ हो रहा है. ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को भी परेशान किया जा रहा है. लेकिन न बंगाल झुकेगा, न महाराष्ट्र टूटेगा''.
Maharashtra's public knows well about the Thackeray family... this is a dangerous start of dictatorship. Winning in 4 states doesn't make you the ruler of the country. We're ready to go into jails but we're also ready to fight for freedom for this country's democracy: Sanjay Raut pic.twitter.com/N83RPM2Po8
— ANI (@ANI) March 22, 2022
राउत ने कहा, ''ठाकरे परिवार के बारे में महाराष्ट्र की जनता अच्छी तरह जानती है. यह तानाशाही की खतरनाक शुरुआत है. 4 राज्यों में जीतना आपको देश का शासक नहीं बना देता. हम जेल जाने के लिए तैयार हैं लेकिन हम इस देश के लोकतंत्र के लिए आजादी के लिए लड़ने के लिए भी तैयार हैं.''
राउत ने कहा, ‘‘ईडी ने कांग्रेस के नेतृत्व वाले संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के शासन के दौरान 23 छापे मारे थे, लेकिन मोदी सरकार के पिछले सात वर्षों में 23,000 छापे मारे गए. केंद्रीय एजेंसियों द्वारा सबसे ज्यादा छापेमारी महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में की गई.’’ उन्होंने सवाल किया, ‘‘भाजपा शासित राज्य इन एजेंसियों की जांच के दायरे में क्यों नहीं हैं?’’
शरद पवार ने बताया सत्ता का दुरुपयोग
ईडी की कार्रवाई को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा, ''राजनीतिक हितों के लिए केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है. कुछ साल पहले तक ज्यादातर लोग ईडी के बारे में नहीं जानते थे, लेकिन आज इसका इतना दुरुपयोग हो रहा है कि गांवों के लोग भी इसके बारे में जानते हैं.''
Central agencies being misused for political interests.Till a few years ago most people didn't know about ED, but today it's being misused so much that even people in villages know about it:NCP's Sharad Pawar on ED raid at Maharashtra CM's relative Shridhar Madhav Patankar's firm pic.twitter.com/YlJKopL1Uh
— ANI (@ANI) March 22, 2022
यह भी पढ़ें
Maharashtra News: BJP विधायक की मांग- स्कूली पाठ्यक्रम में भगवद् गीता का अध्याय शामिल हो