Nagpur News: बीजेपी के सबसे सक्रिय नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पोते की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है.दरअसल हुआ ये कि उनके पोते निनाद का हाल ही में उपनयन संस्कार संपन्न हुआ. इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नागपुर स्थित गडकरी के आवास पर पहुंचे. कार्यक्रम की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है जिसमें नितिन गडकरी के पोते निनाद, राजनाथ सिंह को साष्टांग दंडवत प्रणाम करते दिखाई दे रहे हैं.


निनाद से सीख लें अन्य नेताओं के बच्चे


वहीं, इस तस्वीर में राजनाथ सिंह भी उन्हें आशीर्वाद देते नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस तस्वीर पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. कई लोगों ने इस फोटो पर कमेंट कर लिखा- इसे कहते हैं असली संस्कार.  वहीं कुछ लोगों ने यह भी लिखा है कि धन और वैभव के नशे में चूर होकर नेताओं के बिगड़ैल बच्चों को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पौत्र निनाद से संस्कार की सीख लेनी चाहिए.


 






निनाद को दी उपनयन की शुभकामनाएं


दरअसल राजनाथ सिंह नितिन गडकरी के पोते के उपनयन संस्कार में शामिल होने उनके नागपुर स्थित आवास पर पहुंचे थे. इससे पहले उन्होंने नागपुर हवाईअड्डे पर कुछ रक्षा अधिकारियों से भी मुलाकात की थी. वायरल हो रही इन तस्वीरों पर एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा-  यह प्रेम भरा सम्मान आपको केवल और केवल भारत की मिट्टी और यहां के संस्कार में ही मिलेगा. वहीं कई लोगों ने निनाद को उपनयन संस्कार के लिए शुभकामनाएं भी दीं. एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि हिंदू ब्राह्मण का यही संस्कार हमें और हिंदुओं से अलग पहचान बनता है. चंदन सिंह नाम के एक अन्य यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'चि. निनाद के उपनयन संस्कार के पावन अवसर पर निनाद को हार्दिक बधाई एवं बहुत-बहुत शुभकामनाएं.'


हवाई अड्डे पर सुरक्षा अधिकारियों से मिले राजनाथ सिंह


अपनी नागपुर यात्रा के दौरान राजनाथ सिंह ने हवाईअड्डे पर रक्षा कमांडरों से कर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बेहतर मैनेजमेंट और संचालन प्रथाओं का पालन करने को भी कहा.  इससे पहले  उन्होंने हवाई अड्डे पर एयर मार्शल शशिकर चौधरी, एओसी-इन-सी मेंटेनेंस कमांड और नागरिक और सैन्य प्रतिष्ठानों के अन्य गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात की. 


यह भी पढ़ें:


Mumbai News: राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा टलने से महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना को नुकसान?


Rajya Sabha Election: महाराष्ट्र से राज्यसभा की छह सीटों पर चुनाव, अजित पवार ने कर दी ये बड़ी 'भविष्यवाणी'