Maharashtra: CM Uddhav Thackeray ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- 'सरकार पर आरोप लगाने वालों का हो फ्री में इलाज'
Maharashtra CM Uddhav on BJP: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हाल ही में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें थप्पड़ से नहीं प्यार से डर लगता है.
![Maharashtra: CM Uddhav Thackeray ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- 'सरकार पर आरोप लगाने वालों का हो फ्री में इलाज' Those making allegations should be given free medical treatment: Uddhav Thackeray slams opposition Maharashtra: CM Uddhav Thackeray ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- 'सरकार पर आरोप लगाने वालों का हो फ्री में इलाज'](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/4/2017/01/22135526/uddhav-thackeray-61.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Maharashtra CM Uddhav on BJP: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हाल ही में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें थप्पड़ से नहीं प्यार से डर लगता है. इतना ही नहीं उद्धव ने विपक्षी बीजेपी पर निशाना साधते हुए स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे से कहा कि उन पर और राज्य सरकार पर आरोप लगाने वालों का मुफ्त इलाज किया जाना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा, ‘‘थप्पड़ से डर नहीं लगता, प्यार से लगता है.’’
उन्होंने यह भी कहा कि तमाचा लगाना और तमाचा खाना राजनीतिक जीवन का हिस्सा है और इसलिए उनकी जब कोई प्रशंसा करता है, वह घबरा जाते हैं. कार्यक्रम के दौरान उनकी प्रशंसा में कही गई कविता का उल्लेख करते हुए उन्होंने एक हिन्दी सिनेमा के उस संवाद को उद्धृत किया, ‘‘थप्पड़ से डर नहीं लगता, प्यार से लगता है.’’
थप्पड़ से नहीं प्यार से लगता है डर
उन्होंने कहा, ‘‘थप्पड़ लगाना और थप्पड़ खाना हम राजनीतिज्ञों का जीवन है. इसलिए यदि कोई प्रशंसा करता है तो मैं घबरा जाता हूं. लेकिन मैं जानता हूं कि विपक्ष की प्रशंसा उन लोगों की प्रशंसा से अलग होती है, जो मेरे परिवार के सदस्य जैसे हैं.’’कोरोना वायरस महामारी के दौरान टोपे द्वारा किये गये कार्यों की प्रशंसा करते हुए ठाकरे ने कहा, ‘‘आप कोरोना केंद्र जाते रहे और दवाओं की आपूर्ति सुनिश्चित करते रहे, लेकिन विपक्ष आरोप लगा रहा है. विपक्षियों पर ध्यान न दें, क्योंकि उनके पेट में दर्द है और वे बेचैनी महसूस कर रहे हैं. उन्हें सरकारी अस्पताल में इलाज मुहैया कराइए. उन लोगों का इलाज करना हमारी जिम्मेदारी है, भले ही वे लोग विपक्ष में हैं.’’
बता दें कि सीएम उद्धव ठाकरे ने यह बयान जालना में पब्लिक ट्रस्ट रजिस्ट्रेशन कार्यालय के नये भवन के उद्घाटन समारोह के दौरान दिया. यह उद्घाटन वर्चुअली किया गया था, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने भी वीडियो कांफ्रेंस के जरिये हिस्सा लिया था.
यह भी पढ़ें
CM Uddhav Thackeray ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- 'सरकार पर आरोप लगाने वालों का हो फ्री में इलाज'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)