Mumbai: मुंबई न केवल अपने लोगों का बल्कि बाहर से आ रहे कोरोना संक्रमितों का भी प्रमुखता से इलाज कर रहा है. बिस्तर की कमी, अस्पतालों में भारी भीड़ और वित्तीय समस्याओं की वजह से हजारों पड़ोसी जिलों और दूर-दराज राज्यों से कोरोना का इलाज कराने के लिए मुंबई का रुख किया.


सेवनहिल्स में 18% मरीज था बाहरी


अप्रैल 2020 से मार्च 2022 के बीच अंधेरी के सेवनहिल्स अस्पताल में इलाज किए आए 42 हजार 682 रोगियों के विश्लेषण से पता चला है कि उनमें 18% रोगी मुंबई के बाहर से थे. सेवनहिल्स अस्पताल को क्वारंटीन सेंटर बनाने के बाद  अप्रैल 2020 में उसे कोविड अस्पताल में बदल दिया गया था.  जबकि इन 7 हजार 872 रोगियों में से अधिकांश ठाणे (47%), पालघर (15%), रायगढ़ (8%) और नवी मुंबई (6%) जैसे पड़ोसी इलाकों से इलाज के लिए  आए थे. वहीं कई लोगों ने मुंबई में कोरोना का इलाज कराने के लिए 800 किलोमीटर तक का सफर तय किया था.


7-9 घंटे का सफर कर मुंबई पहुंचे मरीज


इन लोगों में  नंदुरबार, जलगांव, कोल्हापुर, नागपुर, चंद्रपुर और वर्धा जैसे दूर-दराज इलाकों के भी लोग शामिल थे, जहां से मुंबई पहुंचने में करीब 7-9 घंटे लगते हैं. डेटा के अनुसार जलगांव से 55,  कोल्हापुर से 48, बीड से 40, नागपुर से 30, औरंगाबाद से 28 और नंदुरबार, नांदेड़ से दो दर्जन से अधिक मरीज आए थे. अस्पताल के डीन डॉ. बालकृष्ण अडसुल ने बताया कि अस्पताल में एकदम मुफ्त में गंभीर मरीजों का इलाज किया जा रहा है, यही वजह है कि यहां बड़ी संख्या में मरीज आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिलचस्प बात ये है कि स्थानीय राजनेता खुद लोगों को हमारे अस्पताल में इलाज कराने के लिए भेज रहे थे. जैसे-जैसे लोगों को यहां बेहतर इलाज के बारे में पता चला वे एम्बुलेंस बुक कर यहां भर्ती होते रहे.


आखिर मुंबई का रुख क्यों


डाटा के अनुसार अन्य राज्यों के 600 से ज्यादा मरीज अंधेरी में स्थित इस अस्पताल में इलाज कराने आए. इनमें 105 लोग यूपी,  75 गुजरात, 60 बिहार, 45 केरल और 2 दर्जन से अधिक लोग आंध्र, राजस्थान और दिल्ली से थे. अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि एक व्यक्ति ने तो यूपी के गोरखपुर से एम्बुलेंस बुक की और 72 घंटों की यात्रा कर यहां इलाज कराने पहुंचा. ऐसे कई और उदाहरण भी हैं. इसकी वजह को लेकर एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुंबई और पुणे जैसे शहर इलाज के हब हैं क्योंकि यहां विशेषज्ञ भारी संख्या में हैं.


यह भी पढ़ें:


Kareena Kapoor को नहीं मिली लग्जरी लाइफ, मुंबई की लोकल ट्रेन से जाती थीं कॉलेज, बेबो ने खुद किया था खुलासा


Photos: मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं Kangana Ranaut, विंटेज लुक ने बनाया दर्शकों को अपना दीवाना