(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Thane News: ठाणे में अवैध रूप से रह रहे थे तीन बांग्लादेशी, मिले कई अवैध दस्तावेज
Thane News: महाराष्ट्र (Maharashtra) में ठाणे (Thane) जिले के भिवंडी शहर में दस्तावेज में जालसाजी करने और देश में अवैध रूप से रहने के आरोप में बांग्लादेश के तीन नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है.
Thane News: महाराष्ट्र (Maharashtra) में ठाणे (Thane) जिले के भिवंडी शहर में दस्तावेज में जालसाजी करने और देश में अवैध रूप से रहने के आरोप में बांग्लादेश के तीन नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि एक शिकायत के आधार पर जैनल जफ्फार खान (27), यासीन अराफात अंसारी (25) और पप्पू मोहम्मद मुस्तफा अंसारी (32) को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ धारा 420 (धोखाधड़ी) और भारतीय दंड संहिता, विदेशी नागरिक अधिनियम और भारतीय पासपोर्ट कानून की अन्य संबंधित धाराओं में शांति नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है. अधिकारी ने बताया कि तीनों जाली पहचान पत्रों का इस्तेमाल करके पिछले दो वर्षों से भिवंडी में रह रहे थे और उनके पास निवास के लिए कोई वैध दस्तावेज नहीं था.
पहले भी पकड़े गए थे बंगलादेशी
महाराष्ट्र आतंकवाद निरोधी दस्ते के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि मानव तस्करी रैकेट के सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध रूप से भारत लाया जा रहा था. अधिकारी ने कहा कि मोडस ऑपरेंडी पड़ोसी देश से भारत में खुली सीमा या कांटेदार तार की बाड़ को काटकर लाने के लिए थी, जिसके बाद वे पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के बनगांव में एक यूआईडीएआई केंद्र से आधार कार्ड प्राप्त करेंगे.
अधिकारी ने कहा, "ये लोग फिर भारत के विभिन्न शहरों में फैल गए, धोखाधड़ी से और दस्तावेज़ प्राप्त किए और अंत में अपने नाम से भारतीय पासपोर्ट बनवाने में कामयाब रहे. हमने 17 वर्षीय लड़की सहित तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. इनमें से आरोपी काजल शेख पहले ही खुद को भारतीय पासपोर्ट हासिल करने में कामयाब हो गया है."
यह भी पढ़ें