Solapur Barshi Fire: पटाखा फैक्ट्री में आग लगने के बाद भयानक विस्फोट हो गया. हादसे में कम से कम तीन कर्मचारियों की मौत हो गई. दर्दनाक घटना सोलापुर के बार्शी में हुई. बताया जा रहा है कि घटना के वक्त पटाखा बनाने का काम चल रहा था. इस दौरान फैक्ट्री में आग लगने के बाद विस्फोट हो गया. शुरुआती जानकारी के मुताबिक पटाखा फैक्ट्री में 40 कर्मचारी काम कर रहे थे. सूत्रों के मुताबिक हादसे में 6-7 कर्मचारी झुलसे हैं. घटना के बाद कर्मचारियों को अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल में डॉक्टर झुलसे कर्मचारियों का इलाज कर रहे हैं. फायर ब्रिगेड और पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर चाव और राहत का काम शुरू कर दिया है.


अग्निकांड में मरनेवालों के लिए मुआवजे का एलान


बार्शी की घटना से चंद घंटे पहले नए साल के पहले दिन नासिक की एक फैक्ट्री में आग लग गई. आग ने देखते-देखते विकराल रूप धारण कर लिया. हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और 17 झुलस गए हैं. दर्दनाक हादसे की सूचना पाकर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे अस्पताल के लिए रवाना हो गए. अस्पताल में उन्होंने घायलों से मुलाकात के बाद मुआवजे का एलान किया है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी और घायलों का इलाज सरकारी खर्चे से किया जाएगा.






जिंदल पॉलीफिल्म नामक फैक्ट्री में लगी थी आग


मुख्यमंत्री ने फैक्ट्री में आग लगने के कारणों की जांच की बात कही है. सुबह 11.30 बजे आग जिंदल पॉलीफिल्म नामक फैक्ट्री के केमिकल स्टोरेज डिपार्टमेंट में लगी थी. मौके पर बचाव और राहत का काम जारी है. आग बुझाने के लिए 8 से 10 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को बुलाया गया था. 


Maharashtra News: सीएम शिंदे का एलान, बोले- अतिरिक्त बीमारियों को स्वास्थ्य योजना में शामिल करने पर विचार करेगी महाराष्ट्र सरकार