Mumbai News: रेल भारतीयों की जीवन रेखा मानी जाती है. यातायात के अन्य साधनों की तुलना में सस्ती होने के कारण लाखों भारतीय हर रेल से यात्रा करते हैं. यही नहीं यह भारत सरकार की आय के प्रमुख स्रोतों में से एक है. यही वजह है कि रेलवे लोगों के सफर को साल दर साल बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं मुंबई-पुणे रूट (Mumbai Pune Rail Route) पर चलने वाली विस्टाडोम कोच (Vistadome Coach) वाली डेक्कन एक्सप्रेस स्पेशन ट्रेन (Deccan Express Special Train) के बारे में. कहते हैं जिसने भी इस ट्रेन में लगे विस्टाडोम कोच में सफर कर लिया, वह अपनी उस यात्रा को कभी नहीं भूल सकता.


किसी 7 स्टार होटल से कम नहीं विस्टाडोम की सुविधाएं




पिछले साल 26 जून से इस कोच को डेक्कन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में लगाया गया था. तब से लेकर आज तक इस कोच की एक भी सीट खाली नहीं रही. इस कोच को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह आसानी से 180 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ सकती है. कोच के टॉयलेट किसी 7 स्टार होटल के टॉयलेट से कम नहीं हैं. आम ट्रेनों की टॉयलेट से इतर विस्टाडोम के टॉयलेट आपको एकदम साफ सुथरे मिलेंगे. इसके टॉयलेट हर प्रकार की आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. कोच में लगी बड़ी-बड़ी खिड़कियों से बाहर की प्राकृतिक सुंदरता को निहारने का ऐहसास ही कुछ और होता है. यही नहीं, विस्टाडोम कोच की छत को भी पारदर्शी बनाया गया है ताकि लोग ट्रेन के अंदर से खुले आसमान को निहार सकें.


विस्टाडोम का सफर हमेशा रहेगा याद




कोच की कुर्सियां बेहद आरामदायक हैं और यह 180 डिग्री घूम सकती हैं. यानी यात्री कुर्सी पर बैठे-बैठे ही चारों तरफ का नजारा देख सकते हैं. यात्रा को यादगार बनाने के लिए ऑब्जर्वेशन लाउंज बनाए गए हैं, जहां पर आप खड़े होकर प्राकृतिक नजारों का आनंद ले सकेंगे.यात्रियों की सुविधा के लिए वाई-फाई वाला पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम, ऑटोमेटिक और बड़े स्लाइडिंग डोर दरवाजे सफर को और सुखद और यादगार बनाते हैं.


यह भी पढ़ें:


Mumbai Helmet Rule: बाइक पर पीछे बैठने वाले शख्स को भी लगाना होगा हेलमेट, पढ़ें ट्रैफिक पुलिस का नया सर्कुलर


Maharashtra: HC में पत्नी की याचिका खारिज, बच्चे को दिया पिता के साथ छुट्टियों बिताने का आदेश, जानें पूरा मामला