Mumbai: शानो शौकत से भरी जिंदगी जीने के लिए सोशल मीडिया स्टार देता था चोरियों को अंजाम, पुलिस के हत्थे चढ़ा
Mumbai Crime: पहचान छुपाने के लिए वह सिर पर टोपी और चेहरे पर मास्क लगाता था. आरोपी घर के बाहर रखे जूते-चप्पल भी चुरा लेता था.
Social media star Abhimanyu Gupta arrested: शानो शौकत से भरी जिंदगी जीने के लिए चोरियां और घर में तोड़फोड़ की घटनाओं को अंजाम देने वाले प्रसिद्ध 30 वर्षीय सोशल मीडिया स्टार को गुरुवार को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. वीबी नगर पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी अभिमन्यु गुप्ता के पास से 14 मोबाइल फोन, धारदार हथियार, नकली ज्वैलरी और विदेशी मुद्रा बरामद हुई है. पुलिस ने बताया कि अभिमन्यु गुप्ता सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है, और टिकटॉक पर कभी उसकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग हुआ करती थी. बता दें कि भारत में अब सोशल नेटवर्किंग साइट टिकटॉक को बैन कर दिया गया है.
ऐसे पकड़ा गया आरोपी
पुलिस अधिकारी ने बताया कि विलासिता पूर्ण जीवन जीने के लिए वह मुंबई, नवी मुंबई और थाणे में घरों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था. पुलिस ने बताया कि इस दौरान वह अपनी पहचान छुपाने के लिए टोपी और चेहरे पर मास्क पहनता था. उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते गुप्ता ने कुर्ला में एक घर का ताला तोड़कर सोने और चांदी के गहने चुराए और भाग गया. जब परिवार वापस आया तो उसने घर का ताला टूटने और घर से गहने गायब होने की रपट लिखाई.
पहचान छुपाने के लिए पहनता था मास्क और टोपी
पुलिस उप-निरीक्षक पद्माकर पाटिल ने कहा कि इस घटना के बाद हमने 150 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को स्कैन किया, लेकिन शुरुआत में हम गुप्ता को पहचानने में नाकाम रहे क्योंकि उसने टोपी और मास्क पहन रखा था, लेकिन फुटेज में एक जगह पर उसने अपनी टोपी और मास्क उतारा, जिसके बाद हमें उसकी पहचान हुई. इसके बाद हमें आरोपी के कुर्ला आने की सूचना मिली. सूचना के आधार पर आरोपी को दबोचने के लिए हमने जाल बिछाया.
अब तक 15 से ज्यादा घरों के ताले तोड़े
उन्होंने बताया कि आरोपी गुप्ता ने कबूल किया कि उसने मुंबई में 15 से ज्यादा घरों के ताले तोड़े, जिनमें से चार अकेले कुर्ला में थे. पुलिस ने बताया कि गुप्ता घर के बाहर रखी चप्पल व जूते भी चुरा लेता था. पुलिस को अभिमन्यु गुप्ता के जूते व चप्पल से भरे चार बैग मिले. उन्होंने कहा कि आरोपी का इंस्टाग्राम पर भी अकाउंट है और उसके अच्छे खासे फॉलोअर्स भी हैं. आरोपी ने कबूल किया कि वह कसीनो और महंगे कपड़े खरीदने में इन पैसों को खर्च करता था. पाटिल ने बताया कि गुप्ता पर आईपीसी की विभिन्न धाराओं जिनमें धारा 380 (मकान में चोरी) भी शामिल है, के तहत मामला दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें:
Anil Parab ED Raids: महाराष्ट्र के मंत्री अनिल परब के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई, लगे हैं ये आरोप