Mumbai Traffic Index: ट्रैफिक जाम में टाइम बर्बाद होने के मामले में दुनिया में मुंबई पांचवें नंबर पर, दिल्ली भी लिस्ट में शामिल
Mumbai Traffic: ट्रैफिक में हर साल सबसे जयादा समय बर्बाद होने के मामले में दुनिया के टॉप 10 शहरों में मुंबई पांचवें नंबर पर है. गौरतलब है कि 2020 की रिपोर्ट में मुंबई दूसरे नंबर पर था.
![Mumbai Traffic Index: ट्रैफिक जाम में टाइम बर्बाद होने के मामले में दुनिया में मुंबई पांचवें नंबर पर, दिल्ली भी लिस्ट में शामिल TomTom Traffic Index: Mumbai at number five in time wasted in traffic jams in world, Delhi also in list Mumbai Traffic Index: ट्रैफिक जाम में टाइम बर्बाद होने के मामले में दुनिया में मुंबई पांचवें नंबर पर, दिल्ली भी लिस्ट में शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/17/3b079ac05798f9a81e7ba78641eafd7e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
TomTom Traffic Index: बड़े या मेट्रों शहरों में ट्रैफिक जाम की बहुत समस्या रहती है. इसकी वजह से लोगों का काफी समय ट्रैफिक जाम में ही बर्बाद हो जाता है. मुंबई (Mumbai) शहर का भी यही हाल है. हाल ही जारी टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स (TomTom Traffic Index) के मुताबिक ट्रैफिक जाम में हर साल सबसे जयादा समय बर्बाद होने के मामले में दुनिया के टॉप 10 शहरों में मुंबई पांचवें नंबर पर है. गौरतलब है कि 2020 की रिपोर्ट में मुंबई दूसरे नंबर पर था, इस लिहाज से देखें तो 3 स्थान का सुधार हुआ है.
टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार मुंबई में हर साल ट्रैफिक जाम से 121 घंटे बर्बाद होते हैं. इसके अलावा इंडेक्स के मुताबिक मुंबई में कम से कम 53 फीसदी ट्रैफिक जाम पाया गया है, यानी 30 मिनट के रास्ते को तय करने में मुंबई में 1 घंटे से ज्यादा का समय लगता है. 2020 की तुलना में 2021 में इसलिए भी सुधार आया है, क्योंकि कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन लगा और ऐसे में लोग सड़कों पर कम निकले.
टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स में दिल्ली 11वें नंबर पर
टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स रिपोर्ट में मुंबई के अलावा बेंगलूरु शहर भी शामिल है. बेंगलूरु इस लिस्ट में10वें नंबर पर है, वहीं देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो 11वें स्थान पर है. इंडेक्स के मुताबिक बेंगलुरु और नई दिल्ली में 48 फीसदी ट्रैफिक जाम रहता है. इस इंडेक्स में पहले नंबर पर तुर्की का इस्तांबुल शहर है, जहां हर साल ट्रैफिक से 142 घंटे बर्बाद होते हैं. टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स छह महाद्वीपों के 58 देशों के 404 शहरों में यातायात की भीड़ को कवर करता है.
ये भी पढ़ें-
Mumbai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखाएंगे CR मेन लाइन में 34 नई एसी सेवाओं को हरी झंडी
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)