Maharashtra News: महाराष्ट्र में बड़ा रेल हादसा होते होते बचा है. कसारा स्टेशन के पास रेल पटरी का कटा हुआ टुकड़ा मिलने से हड़ंकप मच गया. घटना 6 जनवरी की सुबह लगभग 4 बजे की है. आटगांव यार्ड और थानशेत एंड में रेलवे ट्रैक के बीच 15 इंच लंबा और 15 से 20 किलोग्राम वजनी लोहे का टुकड़ा पड़ा हुआ था.
सुबह में विजिबिलिटी कम होने से रेल पटरी के टुकड़े से टावर वैगन टकरा गई. गनीमत रही कि टावर वैगन डिरेल नहीं हुई. टक्कर लगने से टावर वैगन के डीजल पाइप को नुकसान हुआ है. एक अधिकारी ने बताया कि मामला बहुत गंभीर विषय का है. घटनास्थल पर नजर दौड़ाने से पता चला कि रेलवे ट्रैक के पास थर्ड लाइन का काम चल रहा है.
ट्रैक पर मिला 20 किलोग्राम लोहे का टुकड़ा
आसपास कई छोटे बड़े रेल पटरी के टुकड़े, फिश प्लेट, जॉगर्स प्लेट पड़े हुए हैं. घटनास्थल से मुंबई- आगरा नेशनल हाईवे महज 500 मीटर की दूरी पर स्थित है. मामले की सूचना कल्याण जीआरपी को दी गई. मौके पर पहुंची जीआरपी की टीम ने जांच पड़ताल कर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
हादसा टलने से रेलवे ने राहत की सांस ली
बीएनएस की धारा 125 और रेलवे एक्ट की धारा 150(1)(A) के तहत मामला दर्ज कर जांच जीआरपी ने शुरू कर दी है. अभी पता चल नहीं पाया है कि घटना शरारती तत्व की करतूत थी या तोड़फोड़ का प्रयास. दुर्घटना होने से रेल यात्रियों की जान को नुकसान पहुंच सकता था. हादसा टलने से रेलवे ने राहत की सांस ली है.
ये भी पढ़ें-
क्या महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने दे दिया इस्तीफा? कैबिनेट की बैठक के बाद खुद दिया जवाब