Pune Aircraft Crash News: महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती एमआईडीसी क्षेत्र में कटफल गांव के पास ट्रेनिंग सेशन के दौरान ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट कैश हो गया. इस दुर्घटना में एक शख्स घायल हो गया. पुणे ग्रामीण पुलिस के एसपी अंकित गोयल ने इस बात की जानकारी दी. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि इस विमान में दो व्यक्ति सवार थे. पुलिस ने बताया कि पश्चिम महाराष्ट्र के पुणे जिले के बारामती तालुका में दुर्घटनाग्रस्त विमान के पायलट और विमान में सवार एक अन्य व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया है.
पुलिस ने हालांकि दोनों के संभावित चोटों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी. पुलिस ने बताया कि विमान एक निजी उड़ान प्रशिक्षण अकादमी से संबंधित था. बारामती पुलिस थाने के निरीक्षक प्रभाकर मोरे ने कहा, ‘‘एक प्रशिक्षण विमान (रेडबर्ड फ्लाइट ट्रेनिंग एकेडमी से संबंधित) शाम लगभग पांच बजे बारामती तालुका अंतर्गत कटफल गांव के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सवार पायलट और एक अन्य व्यक्ति, संभवतः सह-पायलट, को अस्पताल ले जाया गया है.’’ दुर्घटना का कारण तत्काल पता नहीं चल पाया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जो एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ उसका साइज छोटा है.
एबीपी न्यूज़ की सहगोयी वेबसाइट एबीपी माझा के मुताबिक, इस दुर्घटना में पायलट शक्ति सिंह मामूली रूप से घायल हो गए. बारामती में पायलटों को ट्रेनिंग दी जाती है. यहां कई पायलटों को फ्लाइट उड़ाने की ट्रेनिंग मिलती है. पिछले कुछ दिनों से यहां खूब ट्रेनिंग चल रही है.
बता दें कि इससे पहले 14 सितंबर को लैंडिंग के दौरान मुंबई एयरपोर्ट के रनवे एक प्राइवेट चार्टर्ड विमान फिसल गया था. इस हादसे में आठ लोग घायल हो गए थे. ये चार्टर्ड विमान विशाखापत्तनम से मुंबई पहुंचा था. विमान में छह यात्री और दो क्रू मेंबर मौजूत थे. ये हादसा उस समय हुआ जब भारी बारिश हो रही थी.