Trimbakeshwar Temple: महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर मंदिर के बाहर लगा नया बोर्ड! प्रवेश से पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर
Trimbakeshwar Temple Entry Rules: महाराष्ट्र में कुछ दिन पहले कुछ मुस्लिमों ने त्र्यंबकेश्वर मंदिर में चादर चढ़ाने के लिए घुसने की कोशिश की थी. अब मंदिर के बाहर नया बोर्ड लगाया गया है.
![Trimbakeshwar Temple: महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर मंदिर के बाहर लगा नया बोर्ड! प्रवेश से पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर Trimbakeshwar Temple Entry Rules No Entrance Except Hindu SIT formed to investigate Muslim men Trimbakeshwar Temple: महाराष्ट्र के त्र्यंबकेश्वर मंदिर के बाहर लगा नया बोर्ड! प्रवेश से पहले पढ़ लें ये जरूरी खबर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/18/4a1a7e4628423fbdaa02546e8cd31bb71684375187570359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Trimbakeshwar Temple Entry: महाराष्ट्र में इस समय नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर में प्रवेश को लेकर विवाद चल रहा है. पिछले तीन दिनों से उस जगह पर काफी हंगामा हो रहा है क्योंकि लोगों ने शनिवार रात मंदिर में प्रवेश करने की कोशिश की थी. इस मामले में एसआईटी गठित करने का निर्णय लिया गया है. इस पृष्ठभूमि में मंदिर के प्रवेश द्वार पर एक नई पट्टिका लगाई गई है. इस नए बोर्ड पर लिखा गया है कि, "No Entrance Except Hindus's" मतलब इस मंदिर में सिर्फ हिन्दुओं को भी प्रवेश करने की अनुमति है. किसी और धर्म के लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं है.
क्यों लगाया गया नया बोर्ड?
बताया जाता है कि यह नया बोर्ड इसलिए लगाया गया है क्योंकि पुराना बोर्ड अस्पष्ट हो गया है. अब ये बोर्ड मराठी के साथ-साथ अंग्रेजी में भी लगाया गया है. दीवार पर एक पुराना बोर्ड लगा हुआ था. निर्देश मराठी के साथ गुजराती और अंग्रेजी में लिखे गए थे.
त्र्यंबकेश्वर में आपसी सद्भाव
इस बीच, त्र्यंबकेश्वर में आपसी सद्भाव के साथ धार्मिक माहौल है. यहां एक दूसरे के काम में हाथ बंटाने की परंपरा रही है. शांति समिति के सदस्यों ने कहा है कि सभी को शांति बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए. साथ ही पांच समय का कार्यक्रम होता है, इस कार्यक्रम में शोभायात्रा के मंदिर के सामने आने पर अगरबत्ती जलाई जाती है. समिति ने यह भी स्पष्ट किया है कि यह कोई नई प्रथा या अंतर नहीं है, हम सभी देवी-देवताओं को मानते हैं.
मूल रूप से जुलूस वाले प्रसाद बेचते हैं. यहां सभी समुदायों और धर्मों के सौहार्दपूर्ण संबंध हैं. समिति ने यह भी कहा कि अगर उन्हें लगता है कि उसकी वजह से कुछ अलग हुआ है तो वे माफी मांगते हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)