Maharashtra: केंद्रीय मंत्री नारायण राणे और उनके बेटे की मुश्किलें बढ़ीं, दिशा सालियान को लेकर FIR दर्ज
दिवंगत दिशा सालियान के परिवार के सदस्यों को विभिन्न मीडिया मंचों पर बदनाम करने के आरोप में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) और उनके विधायक बेटे नितेश राणे के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है.
Disha Salian: मुंबई पुलिस ने दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की पूर्व मैनेजर दिवंगत दिशा सालियान (Disha Salian) के परिवार के सदस्यों को विभिन्न मीडिया मंचों पर बदनाम करने के आरोप में केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) और उनके विधायक बेटे नितेश राणे (Nitesh Rane) के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की है.
अधिकारी ने बताया कि दिशा की मां वसंती सालियान की शिकायत पर राणे पिता-पुत्र के खिलाफ शनिवार को एक प्राथमिकी दर्ज (FIR) की गई. उन्होंने बताया कि वसंती सालियान ने महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग (MSWC) से संपर्क किया था और सालियान परिवार को विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर बदनाम करने के लिए नारायण राणे, नितेश राणे और अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.
Maharashtra | FIR registered against Union Minister Narayan Rane and his MLA son Nitesh Rane for allegedly making defamatory remarks against late actor Sushant Singh Rajput’s former manager Disha Salian: Mumbai Police
— ANI (@ANI) February 27, 2022
(File Pics) pic.twitter.com/mq0C9NDQlg
राणे ने दिए थे कई बयान
अधिकारी ने प्राथमिकी का हवाला देते हुए कहा कि राणे ने दिशा की मौत के संबंध में कई मानहानिकारक दावे किए थे. इससे पहले दिन में, एमएसडब्ल्यूसी ने कहा कि उसने पुलिस से दिशा सालियन की मौत के बारे में गलत जानकारी फैलाने वाले सोशल मीडिया अकाउंट को ब्लॉक करने और इस संबंध में नारायण राणे और नितेश दोनों के खिलाफ कार्रवाई के लिए भी कहा है.
रविवार को एमएसडब्ल्यूसी अध्यक्ष रूपाली चाकणकर ने कई ट्वीट करके कहा कि मालवानी पुलिस (मुंबई में) ने आयोग को बताया है कि सालियान की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में कहा गया है कि उसके साथ बलात्कार नहीं हुआ था और वह गर्भवती नहीं थी. नारायण राणे ने हाल ही में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया जिसमें उन्होंने दिशा सालियान की मौत को लेकर कुछ दावे किए थे.
कथिततौर पर दिशा ने की थी आत्महत्या
दिशा सालियन ने उपनगरीय मलाड स्थित एक बहुमंजिला इमारत से 8 जून, 2020 को कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली थी. इसके छह दिन पहले राजपूत (34) उपनगरीय बांद्रा स्थित अपने अपार्टमेंट में फंदे से लटके पाए गए थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि एमएसडब्ल्यूसी ने शुक्रवार को मालवानी पुलिस को पत्र लिखकर नारायण राणे, नितेश और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की थी.
अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई है, जिसमें धारा 211, 500 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 शामिल हैं. अधिकारी ने कहा कि आगे की जांच जारी है.
यह भी पढ़ें
Mahashivratri 2022 Holiday: महाशिवरात्रि पर कई राज्यों में बैंक रहेंगे बंद, यहां चेक करे पूरी लिस्ट