Tunisha Sharma Death Case: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा सुसाइड केस इन दिनों चर्चा में है. एक्ट्रेस ने 24 दिसंबर 2022 को खुदखुशी कर ली थी. इस मामले में आरोपी शीजान खान को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है. इस बीच पुलिस को घटनास्थल से तुनिषा का मोबाइल मिला है. दावा किया जा रहा है कि इस मोबाइल से उनकी मौत से जुड़े कई राज खुल सकते हैं.


शिजान की मां से पूछताछ कर सकती है पुलिस


पुलिस ने बताया कि तुनिषा एप्पल का मोबाइल इस्तेमाल करती थी. हालांकि मोबाइल अभी लॉक है. जिसकी वजह से जांच आगे नहीं बढ़ पा रही है. वहीं सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार को एप्पल कंपनी के कुछ एक्सपर्ट वालिव पुलिस स्टेशन आए थे. उन्होंने तुनिषा के फोन का लॉक खोला. सूत्रों में दावा किया है कि इस मोबाइल फोन से पुलिस को कई चैट्स और कॉल की जानकारी मिली है, जिसमें तुनिषा और आरोपी शिजान की मां के बीच की बातचीत भी दिखाई दे रही है. सुत्रों के मुताबिक, आज शिजान की मां को भी पुलिस पूछताछ के लिए बुला सकती है.


पुलिस को मिला तुनिषा का लेटर


इससे पहले वालिव पुलिस टीवी शो के सेट पर छानबीन करने गई थी, जहां से उन्हें कई अहम सबूत मिले हैं. पुलिस को सेट से तुनिषा का एक लेटर मिला है, जो उन्होंने अपने को-स्टार और एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान के लिए लिखा था. सुसाइड के पीछे की वजह को-स्टार शीजान खान संग ब्रेकअप को बताया जा रहा है. कोई इसे लव जेहाद बता रहा है तो कोई इस केस को मर्डर कह रहा है. कई इसे सुसाइड बताकर शीजान को बेकसूर भी कह रहे हैं. फिलहाल, शीजान खान पर एक्ट्रेस की मां ने धोखा देने का आरोप लगाकर केस फाइल किया था.शीजान को 30 दिसंबर 2022 तक पुलिस हिरासत में रखा गया है.


ये भी पढ़ें:- Mumbai Police: मुंबई में नए साल को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, इन इलाकों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर