Mumbai News: दिवंगत टीवी अभिनेत्री तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में आरोपी बनाए गए उनके को-एक्टर शीजान खान की पुलिस कस्टडी को वसई कोर्ट ने और एक दिन के लिए बढ़ा दिया है. वहीं, इस पूरे मसले पर शीजान के वकील ने मुंबई में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि  तुनिषा की मां ने आरोप लगाया है कि शीज़ान ने तुनिषा को थप्पड़ मारा था इसलिए हिरासत को 1 दिन बढ़ाया गया है पर निकलकर कुछ नहीं आएगा. शीज़ान के खिलाफ ना कोई सबूत था, ना निकला है और न निकलेगा क्योंकि सारे आरोप निराधार हैं.


शीजान को सजा मिलने तक चुप नहीं बैठूंगी- तुनिषा की मां


वहीं तुनिषा की मां वनिता शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि जब तक शीजान को सजा नहीं मिल जाती तब तक वह चुप नहीं बैठेंगी. उन्होंने मीडिया के सामने स्पष्ट किया कि उनकी बेटी केवल ऑब्सेसिव-कंपल्सिव डिसऑर्डर (OCD) से ग्रसित थी बाकी उनकी बेटी को और कोई बीमारी नहीं थी. मुंबई में मीडियो को संबोधित करते हुए वनिता ने कहा कि उनकी बेटी केवल ओसीडी से जूझ रही थी, वह साफ-सफाई को लेकर काफी  सजग रहती थी, उन्होंने आगे कहा कि जब तक शीजान को सजा नहीं मिल जाती तब तक वह चुप नहीं बैठेंगी.





24 दिसंबर को मिली थी अभिनेत्री की लाश


टीवी धारावाहिक “अली बाबा : दास्तां-ए-काबुल” में काम करने वाली तुनिषा शनिवार (24 दिसंबर) को वसई के निकट अपने धारावाहिक के सेट पर एक शौचालय में फंदे से लटकती मिली थीं. शीजान खान को जिले की वालिव पुलिस ने कथित तौर पर तुनिषा शर्मा को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में रविवार (25 दिसंबर) को गिरफ्तार किया था.


तुनिषा के आत्महत्या करने के 15 दिन पहले दोनों में ब्रेकअप हुआ था. तुनिषा की मां वनिता ने आरोप लगाया है कि शीजान ने तुनिषा को धोखा दिया, जिसकी वजह से उनकी बेटी ने ऐसा कदम उठाया. उन्होंने कहा कि तुनिषा शीजान के परिवार से काफी घुल-मिल गई थी वह उसकी मां और बहनों को अच्छी तरह जानती थी. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी बेटी को न्याय नहीं मिल जाता और शीजान को सजा नहीं हो जाती तब तक वह चुप नहीं बैठेंगी.


यह भी पढ़ें: PM Kusum Yojana: 5 लाख से अधिक किसानों को सूखा जैसे हालातों से मिलेगी राहत, सोलर पंप और बिजली कनेक्शन से दूर होगी समस्याएं