Tunisha Sharma Suicide Case Update: टीवी एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा का आत्महत्या मामला (Tunisha Sharma Suicide Case) इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. रोजाना इस केस में नए-नए खुलासे हो रहे हैं. शनिवार को भी तुनिषा के अंकल पवन शर्मा (Pawan Sharma) ने मीडिया के सामने आकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, 'शीजान (Sheezan Mohammed Khan) के और भी लड़कियों के साथ संबंध हैं. ये बात चैट (Chat) से बहार आ गई है. अभी जांच चलने दीजिए. सच सामने खुद आ जाएगा. 100% शीजान कुछ छिपा रहा है. अगर ऐसा नहीं होता तो वो चैट डिलीट न करता.'


'हत्या से एंगल से होनी चाहिए जांच'
इससे पहले भी तुनिशा के अंकल ने एबीपी न्यूज से खास बातचीत में कहा था कि उनकी भांजी आत्महत्या कर ही नहीं सकती, उसकी हत्या हुई है. पवन ने कहा कि जांच आत्महत्या के एंगल से नहीं, हत्या के एंगल से होनी चाहिए. पवन ने आगे बताया कि उनकी बेटी बहुत प्यारी और हिम्मत वाली थी. पवन का दावा है कि कथित आत्महत्या से कुछ समय पहले तुनिषा ने एक मोटिवेशनल कोट अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जिसमें लिखा था, 'Those who are driven by their passion doesn’t stop.'


'तुनिषा के साथ कुछ गलत हुआ है'
पवन शर्मा ने आगे कहा कि जो इस तरह की मोटिवेशन की बात करे वो आत्महत्या कैसे कर सकता है. यह आत्महत्या नहीं, हत्या है. मेरी पुलिस और सरकार से विनती है कि वे इस मामले को आत्महत्या के मामले के नजरिए से न जांचे बल्कि हत्या के मामले की तरह जांच करें. पवन शर्मा ने आगे कहा कि शिजान का कई लड़कियों के साथ संबंध है और देखिए यह बात पुलिस की जांच में भी सामने आई है. जिस तरह से शिजान ने सारे चैट डिलीट किए उसी तरह से हमारा शक और गहराता है कि तुनिषा के साथ कुछ गलत हुआ है उसने आत्महत्या नहीं की.


रिमांड कॉपी में भी चैट्स का जिक्र
बताते चलें कि रिमांड कॉपी में भी पुलिस ने शिजान के फोन में मिली वॉट्सऐप चैट का जिक्र किया है जिसे देखने के बाद ये पता चल रहा है कि शीजान का मृतक तुनिषा के साथ प्रेम संबंध था. चैट में शिजान के तुनिषा के साथ ब्रेकअप करने और उसे नजरअंदाज करने की बात भी सामने आई है. मामले में लिप्त आरोपी ने अपने मोबाइल में वॉट्सऐप चैट डिलीट भी कर दी थी, जिसे रिकवर करना अभी बाकी है. उसी तरह से आरोपी ने कई अलग-अलग लड़कियों से चैट किए हैं, वो भी दिखाई दे रहा है.


ये भी पढ़ें:- जांच में सहयोग नहीं कर रहा शीजान, बार-बार बदल रहा है बयान