Tunisha Sharma Video: खुदकुशी के बाद तुनिषा को अस्पताल ले जाने का वीडियो आया सामने, फुटेज में दिखे शीजान
Tunisha Sharma Suicide Case: एक्ट्रेस तुनिषा शर्मा के आत्महत्या के बाद का उसका एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में कुछ लोग उसे अपनी गोद में उठाकर अस्पताल के अंदर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
![Tunisha Sharma Video: खुदकुशी के बाद तुनिषा को अस्पताल ले जाने का वीडियो आया सामने, फुटेज में दिखे शीजान Tunisha Sharma suicide video Some people are being carried to hospital Sheejan seen in footage Tunisha Sharma Video: खुदकुशी के बाद तुनिषा को अस्पताल ले जाने का वीडियो आया सामने, फुटेज में दिखे शीजान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/27/08c45688d50cbea1677827575441314b1672140073817359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tunisha Sharma: मौत के बाद तुनिषा का पहला वीडियो (Tunisha Sharma Video) एबीपी न्यूज़ के पास आया है. खुदकुशी के बाद तुनिषा को अस्पताल ले जाने का ये वीडियो है. इस वीडियो में शीजान (Sheezan Khan) भी नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़का और एक लड़की तुनिषा को गोद में उठाकर अस्पताल के अंदर लेकर जा रहे हैं. तुनिषा शर्मा की दुखद मौत ने सभी को चौंका दिया है. उनके फैंस से लेकर तमाम टेलीविजन उद्योग में शोक की लहर है.
अभिनेत्री तुनिषा शर्मा (Actress Tunisha Sharma) का निधन 24 दिसंबर को उनके शो अली बाबा: दास्तान-ए-काबुल (Ali Baba: Dastaan-E-Kabul) के सेट पर हुआ था. अभिनेत्री के अंतिम संस्कार में उनके दोस्तों के अलावा, शीजान मोहम्मद खान की बहनें शफाक नाज (Shafaq Naaz) और फलक नाज (Falak Naaz) अपनी मां के साथ दिवंगत अभिनेत्री को श्रद्धांजलि देने के लिए मौजूद थीं.
BREAKING NEWS | मौत के बाद तुनिषा का पहला वीडियो सामने आया @ShobhnaYadava | @MrityunjayNews | @surajojhaa https://t.co/smwhXUROiK #BreakingNews #TunishaSharma #TunishaSharmaSuicide pic.twitter.com/nAHWd8TQBb
— ABP News (@ABPNews) December 27, 2022
भावुक हुईं फलक नाज
तुनिषा का अंतिम संस्कार उनके परिवार के सदस्यों और टेलीविजन मित्रों के साथ घोदेव संस्कार भूमि में हुआ. श्मशान घाट के वायरल हो रहे वीडियो के बीच, एक क्लिप में शफाक नाज खान को अपनी मां के साथ तुनिषा के अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट तक जाते हुए दिखाया गया है. दिवंगत स्टार के काफी करीब रहीं फलक श्मशान घाट पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए भावुक हो गईं. वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे वह अपनी प्यारी दोस्त तुनिषा को याद करते हुए रोती हुई देखी जा सकती हैं. दिवंगत अभिनेत्री को अंतिम सम्मान देते हुए शेजान की मां की भी आंखों में आंसू थे.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)