Twitter Blue Tick: सीएम शिंदे समेत कई बड़ी हस्तियों का Blue Tick गायब, आदित्य ठाकरे का बरकरार, देखें पूरी लिस्ट
Apply for Twitter Blue Tick: ट्विटर ने कई बड़ी हस्तियों के अकाउंट से ब्लू टिक को हटा दिया है. महाराष्ट्र के CM समेत कई बड़े नेताओं ने ब्लू टिक खो दिया है, लेकिन कई के बरकरार हैं. यहां देखें पूरी लिस्ट.
![Twitter Blue Tick: सीएम शिंदे समेत कई बड़ी हस्तियों का Blue Tick गायब, आदित्य ठाकरे का बरकरार, देखें पूरी लिस्ट twitter blue tick removed eknath shinde ajit pawar sanjay raut jayant patil remain sharad pawar Twitter Blue Tick: सीएम शिंदे समेत कई बड़ी हस्तियों का Blue Tick गायब, आदित्य ठाकरे का बरकरार, देखें पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/21/c340049ce39b5bc564b616626bb4d1d01682046107980359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
How to apply for Twitter Blue Tick: ट्विटर का ब्लू चेकमार्क (Blue Tick) किसी व्यक्ति को वेरिफिकेशन के बाद दिया जाता है. इसका मतलब होता है कि ये अकाउंट उस शख्स का असली अकाउंट है. पहले ये मार्क सेलिब्रिटी और पॉपुलर लोगों को मुफ्त में दिया जाता है अब इसके पैसे देने होते हैं. अब माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म के एक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन "ट्विटर ब्लू" द्वारा इस सुविधा का लाभ मिलता है जिसके लिए प्रति माह पैसे देने होते हैं. भारत में, ट्विटर ब्लू वेब पर 650 रुपये और मोबाइल पर 900 रुपये के मासिक शुल्क पर उपलब्ध है.
एलन मस्क के एलान के बाद ब्लू टिक
एलन मस्क के ट्विटर के अधिग्रहण के ठीक दो सप्ताह बाद गुरुवार देर रात से लागू होने वाले बदलाव की घोषणा की गई. नतीजतन, कई हाई-प्रोफाइल यूजर जिन्होंने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन नहीं लिया था उनके अकाउंट से ब्लू टिक हटा दिया गया. गुरुवार को एलन मास्क ने एलान करते हुए कहा था, “कल, 4/20, हम लीगेसी सत्यापित चेकमार्क हटा रहे हैं. ट्विटर पर सत्यापित रहने के लिए, लोग यहां ट्विटर ब्लू के लिए साइन अप कर सकते हैं…”
महाराष्ट्र में किस नेताओं का गया ब्लू टिक
महाराष्ट्र में कई बड़े नेताओं के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हट गया है. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक हटा गया है, वहीं महाराष्ट्र में विपक्ष के नेता अजित पवार के अकाउंट से भी ब्लू टिक हट गया है. विधायक दल के अध्यक्ष और नेता जयंत पाटिल, पूर्व मंत्री धनंजय मुंडे, अजित पवार के बेटे पार्थ पवार, एनसीपी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक आदि कई बड़े नेताओं के ट्विटर से ब्लू टिक हटा दिया है. अब अगर इन्हें ट्विटर पर ब्लू टिक वापस चाहिए तो इन्हें ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लेना होगा और सुविधा के अनुसार प्रति महीने पैसे देने होंगे.
इन नेताओं के अकाउंट से नहीं हटा ब्लू टिक
उद्धव ठाकरे गुट के नेता और आदित्य ठाकरे के अकाउंट से ब्लू टिक नहीं गया है. कई और बड़े नेता जैसे एनसीपी प्रमुख शरद पवार, शिवसेना प्रवक्ता शिल्पा बोडखे, सत्यजीत ताम्बे, ओमप्रकाश (Omprakash Rajenimbalkar), डॉ. सतीश नरसिंह, सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, आशीष सेलार, बीजेपी प्रवक्ता राजीव पांडेय आदि के अकाउंट से ब्लू टिक मार्क को नहीं हटाया गया है.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: शिंदे सरकार को घेरने की कोशिश, अजित पवार ने राज्यपाल को पत्र लिखकर की ये मांग, जानें पूरा मामला
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)