Maharashtra News: ITI में पढ़ाई कर रही छत्तीसगढ़ की दो किशोरियों ने ट्रेन से कूदकर की आत्महत्या
Maharashtra News: महाराष्ट्र के अकोला जिले में दो किशोरियों ने कथित तौर पर ट्रेन से कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
Maharashtra News: महाराष्ट्र के अकोला जिले में दो किशोरियों ने कथित तौर पर ट्रेन से कूदकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे यूराल थाना क्षेत्र के मनारखेड़ रेलवे चौकी पर हुई.
उन्होंने कहा, ''बेबी राजपूत और पूजा गिरि की आयु 19 वर्ष थी. वे पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के जांजगीर चंपा जिले के निवासी थीं. उन्होंने मुंबई-कोलकाता ट्रेन से कूदकर आत्महत्या कर ली. वे उस राज्य में एक आईटीआई में पढ़ रही थीं और मृत्यु के समय उसकी वर्दी पहने हुए थीं.'' यूराल थाने के निरीक्षक अनंत वडतकर ने कहा, ''दोनों चचेरी बहनें चार दिन पहले छत्तीसगढ़ के चंपा इलाके में अपने घर से निकली थीं और वहां गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई गई थी. आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच जारी है.''
मुंब्रा नाले में गिरा युवक
ठाणे जिले में शुक्रवार को स्थानीय ट्रेन से सफर के दौरान एक व्यक्ति मुम्ब्रा नाले में गिर गया. एक अधिकारी ने बताया कि दिवा का सतीश तायदे और उसकी बीमार मां रात को 12 बजकर नौ मिनट पर ट्रेन से सीएसएमटी जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. ठाणे नगर निकाय की क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन इकाई के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा, ‘‘वह अपनी मां को घाटकोपर के राजावाडी अस्पताल ले जा रहा था. जब ट्रेन नाले पर बने पुल से गुजर रही थी तब सतीश अपना संतुलन खो बैठा और नीचे जा गिरा. उसके शीघ्र बाद अग्निशमन दल एवं पुलिस ने बचाव अभियान चलाया लेकिन उसे अब ऊंची लहर के कारण रोक दिया गया है.’’
यह भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)