Mumbai Crime News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की विशेष टीम ने शनिवार को राजस्थान (Rajasthan News) के उदयपुर (Udaipur News) में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) की अपराध शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक एवं एक हेड कांस्टेबल को 4.97 लाख रुपये की अवैध संदिग्ध राशि के साथ पकड़ा. आरोप है कि इन लोगों ने एक आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने के एवज में यह राशि बतौर रिश्वत ली थी. ब्यूरो की ओर से यहां जारी बयान के अनुसार विशेष इकाई ने मुंबई की वसई अपराध शाखा के सहायक निरीक्षक ज्ञानेश्वर जगताप व हेड कांस्टेबल प्रशांत पाटिल को गिरफ्तार किया है.


रिश्वत की रकम लेकर मुंबई जा रहे थे आरोपी


ब्यूरो की टीम को खबर मिली थी कि महाराष्ट्र के पुलिस थाना अर्नाला (जिला पालघर) में उदयपुर के एक व्यक्ति के खिलाफ दर्ज प्रकरण में गिरफ्तार नहीं करने के एवज में आरोपी पुलिसकर्मी रिश्वत के रूप में यह राशि लेकर निजी कार से मुंबई जा रहे हैं. टीम ने उदयपुर में टैक्सी कार को रुकवा कर चेकिंग की तो कार में ज्ञानेश्वर जगताप व प्रशांत पाटिल तथा दो अन्य व्यक्ति सवार मिले.


टीम ने कब्जे में ली रिश्वत की रकम


इसमें कहा गया है कि कार की तलाशी में 4 लाख 97 हजार रुपये की अवैध (संदिग्ध) राशि बरामद की गयी. उक्त राशि के संबंध में आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाये जिस पर टीम ने उसे अपने कब्जे में ले लिया.


यह भी पढ़ें:


Hanuman Chalisa Row: नवनीत राणा की गिरफ्तारी से किरीट सौमैया की कार पर हमले तक, जानिए क्यों मुंबई में मचा है पॉलिटिकल घमासान


Hanuman Chalisa Row: नवनीत राणा की गिरफ्तारी के बाद मुंबई में बवाल, शिवसैनिकों पर भी हो सकती है कार्रवाई - बड़ी बातें