Uber Cab In Mumbai: पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों का असर एक ओर जहां आम आदमी पर तो दिख ही रहा है वहीं अब एप बेस्ड कैब सर्विस देने वाली कंपनी उबर (Uber) ने भी अपनी सेवाओं के लिए दाम बढ़ाने का एलान कर दिया है. कंपनी ने शुक्रवार को कहा है कि उसने ईंधन की बढ़ती कीमतों के असर को कम करने के लिए मुंबई में कैब सर्विस के किराए में 15 प्रतिशत की वृद्धि की है. बता दें बीते 11 दिन में 9 बार डीजल और पेट्रोल की कीमतों में 6.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.


उबर इंडिया और साउथ एशिया के सेंट्रल ऑपरेशंस के प्रमुख नीतीश भूषण ने एक बयान में कहा, "उबर मुंबई में यात्रा के किराए में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर रहा है." उन्होंने कहा कि किरायों में वृद्धि ईंधन की कीमतों में वृद्धि के प्रभाव से ड्राइवरों को मदद करने के लिए है. उन्होंने कहा, "ड्राइवर्स से मिलने वाली प्रतिक्रिया से हमें समझ आ रहा है कि ईंधन की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी चिंता का विषय है.


22 मार्च से बढ़नी शुरू हुई कीमतें
कंपनी ने बयान में कहा कि ईंधन की कीमतों में भविष्य में होने वाली बढ़ोतरी पर उसकी निगाह रहेगी और वह अपनी जरूरतों को ध्यान में रखकर उचित कदम उठाएगा.


बता दें पिछले 11 दिनों में 9 बार ईंधन के दाम बढ़ाए जा चुके हैं. दरअसल 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़नी शुरू हुई थी. इस दौरान 24 मार्च को दाम स्थिर रहे थे लेकिन इसके बाद से रोज तेल की कीमत बढ़ाई जा रही थी.  मुंबई में तेल की कीमतों की बात करें तो मुंबई सिटी में पेट्रोल 116.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर हो गया है. वहीं ग्रेटर मुंबई में भी पेट्रोल के दाम 116.72  रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 100.94 रुपये प्रति लीटर हैं.  


यह भी पढ़ें:


Maharashtra: स्कूल शिक्षा विभाग ने महाराष्ट्र सरकार को गर्मी की छुट्टियों के लिए भेजा ये प्रस्ताव, जानें क्या कहा है?


Maharashtra News: मार्च में कोरोना से महाराष्ट्र में इतने लोगों ने गंवाई जान, यहां जानें आंकड़े