UCC पर चर्चा के लिए विपक्ष तैयार? PM मोदी के बयान पर संजय राउत बोले- 'सबसे पहले उनका इस्तीफा...'
UCC News: शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने कहा कि लोकतंत्र में हर विषय पर चर्चा होनी चाहिए, क्यों नहीं चर्चा होनी चाहिए, लेकिन क्या पीएम मोदी के राज्य में लोकतंत्र बचा है?
UCC Latest News: देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम संबोधन में यूनिफॉर्म सिविल कोड पर चर्चा करने की बात कही. इसपर शिवसेना (यूबीटी) की प्रतिक्रिया आई है. पार्टी सांसद संजय राउत ने कहा कि चर्चा करिए, चर्चा तो बहुत विषय पर होनी चाहिए, जो सेबी में घोटाला हुआ है और अध्यक्ष ने आपके आदेश से एक उद्योगपति को जिस तरीके से प्रोटेक्ट किया है. उसकी कंपनी में अपनी इन्वेस्टमेंट की है, सबसे पहले उनका इस्तीफा अब तक क्यों नहीं लिया गया, उसपर प्रधानमंत्री अगर लाल किले से बात करते हैं, देश को संबोधित करते हैं तो हम बहुत खुश हैं, यह जो यूनियन सिविल कोड है, उस पर चर्चा करेंगे, यह लोकतंत्र है.
संजय राउत ने आगे कहा, "लोकतंत्र में हर विषय पर चर्चा होनी चाहिए, क्यों नहीं चर्चा होनी चाहिए, लेकिन क्या पीएम मोदी के राज्य में लोकतंत्र बचा है? आप लोकतंत्र को खुले दिल से सांस लेने देते हो उसके ऊपर बात होगी, यूनिफॉर्म सिविल कोड या वन नेशन वन इलेक्शन उस पर जरूर देश में चर्चा करिएगा, लोकतंत्र में चर्चा को महत्व है."
आतंकी हमलों को लेकर क्या बोले संजय राउत?
वहीं पीएम मोदी के आतंकी हमले वाले बयान पर बोलते हुए संजय राउत ने कहा, "कल जम्मू कश्मीर में जो हमला हुआ है, उसमें हमारे कप्तान सहित दो जवानों का बलिदान हुआ है और जब से पीएम मोदी की तीसरी बार सरकार आई है, अब तक 17 आतंकी हमले हुए हैं. उसमें से 20 से भी ज्यादा हमारे आर्मी जवानों की शहादत हुई है और 50 से ज्यादा जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं. क्या पीएम मोदी और उनकी सरकार उस बारे में चर्चा कर सकती है, बात कर सकती है. आज भी पीएम मोदी वहां तिरंगा लहरा रहे हैं और हमारे जम्मू-कश्मीर में हमले चल रहे हैं, हमारे जवानों का खून नदी की तरह बह रहे हैं."
संजय राउत ने 370 पर भी दिया बड़ा बयान
इसके अलावा 370 पर बोलते हुए संजय राउत ने कहा कि पीएम मोदी को चर्चा शुरू करनी चाहिए, अगर लोकतंत्र देश में बचा है तो चर्चा होगी. पीएम मोदी ने चर्चा की बात की है. चर्चा करने से देश को किसने रोका है. 370 हटाया तो हमने समर्थन दिया. आज कश्मीर की स्थिति क्या है. 5 साल में यह लोग विधानसभा का चुनाव नहीं करा पा रहे हैं.
संजय राउत ने कहा कि आतंकवादी हमले यह लोग नहीं रोक सकते हैं. कल शाम को जो हमला हुआ है कैप्टन सहित दो जवानों का बलिदान हुआ है, क्या पीएम मोदी इसके ऊपर चर्चा करेंगे सदन में, इस तरीके से देश को लूटा जा रहा है और पीएम मोदी के आदेश से सेबी की माधवी बुच अपने इन्वेस्टमेंट एक ऐसी उद्योगपति के कंपनी में किया है, जिसके ऊपर सेबी की ही जांच चल रही है. यह मनी लॉन्ड्रिंग है हजारों करोड़ का, क्या पीएम मोदी ऐसे विषय पर चर्चा करने को तैयार हैं, उसके लिए स्पेशल सेशन बुला लें.