(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल? ठाकरे गुट के बाकी 13 विधायक एकनाथ शिंदे के संपर्क में
Maharashtra Breaking News: उदय सामंत ने एबीपी माझा से बात करते हुए खुलासा किया है. ठाकरे गुट के बाकी 13 विधायक एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं. इसके बाद महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल मच गई है.
Uday Samant: क्या महाराष्ट्र की राजनीति में एक और भूचाल आएगा? इसकी वजह उद्योग मंत्री उदय सामंत का दिया बयान है. एबीपी माझा में छपी खबर के अनुसार, मंत्री उदय सामंत ने खुलासा किया है कि ठाकरे गुट (उद्धव ठाकरे) में बचे सभी 13 विधायक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं. साथ ही उदय सामंत ने दावा किया है कि एनसीपी के 20 विधायक और कांग्रेस नेता शिंदे गुट के संपर्क में हैं. इस समय राज्य की राजनीति में भारी उथल-पुथल मची हुई है. ऐसे में उदय सामंत के दिए बयान से नई चर्चाओं को बल मिला है.
उदय सामंत का बड़ा दावा
उदय सामंत ने एबीपी माझा से बात करते हुए इस राज का खुलासा किया है. ठाकरे गुट के बाकी 13 विधायक एकनाथ शिंदे के संपर्क में हैं. उदय सामंत ने कहा कि इसके साथ ही कई चर्चाएं चल रही हैं जिसमें एनसीपी के 20 विधायक और कांग्रेस नेता भी शिंदे के संपर्क में हैं. खारघर कांड के बाद मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को पद से हटाए जाने की चर्चा चल रही है, उद्योग मंत्री उदय सामंत से इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने यह गुप्त विस्फोट किया है. साथ ही इस बार उदय सामंत ने विरोधियों पर भी निशाना साधा है.
क्या बोले उदय सामंत?
सामंत बोले, संजय राउत दुनिया के सबसे बुद्धिमान और विद्वान व्यक्ति हैं. इसलिए मैंने अब उनके बारे में बात करना छोड़ दिया है. उसके सामने प्रतियोगी के रूप में संसार में एक भी विद्वान नहीं बचा है. दुनिया के विद्वानों से ज्यादा कॉमन सेंस राऊत के पास है, उनके बारे में क्या कहना? उद्योग मंत्री उदय सामंत ने इसकी आलोचना की है. संजय राउत ने उदय सामंत की आलोचना करते हुए कहा था कि उन्हें सरकारी कागजात दिखाकर अक्ल नहीं दिखानी चाहिए. उदय सामंत ने उन्हें जवाब देते हुए यह बयान दिया है.
इस बीच प्रदेश की राजनीति में कई घटनाक्रम हो रहे हैं. कहा जा रहा है कि महाराष्ट्र को नया मुख्यमंत्री मिलेगा. इसी तरह एनसीपी नेता और विपक्ष के नेता अजित पवार के नाम की भी चर्चा जोरों पर है. साथ ही, एनसीपी के कई कार्यकर्ताओं द्वारा राज्य भर में 'अजीत दादा भावी मुख्यमंत्री' सामग्री वाले बैनर प्रदर्शित किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: महाराष्ट्र CM की रेस में जुड़ा एक और NCP नेता का नाम, चर्चा में आया MP अमोल कोल्हे का ये बयान