Maharashtra Politics: 'RSS की कठपुतली...', उद्धव गुट की नेता का देवेंद्र फड़णवीस पर तीखा हमला, BJP पर भी साधा निशाना
Sushma Andhare on Devendra Fadnavis: उद्धव ठाकरे गुट की नेता सुषमा अंधारे ने देवेंद्र फड़णवीस पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने बीजेपी पर भी निशाना साधा है.
![Maharashtra Politics: 'RSS की कठपुतली...', उद्धव गुट की नेता का देवेंद्र फड़णवीस पर तीखा हमला, BJP पर भी साधा निशाना Uddav Thackeray faction leader Sushma Andhare Devendra Fadnavis RSS puppet PM Modi Manipur Violence Smriti Irani Rahul Gandhi Maharashtra Politics: 'RSS की कठपुतली...', उद्धव गुट की नेता का देवेंद्र फड़णवीस पर तीखा हमला, BJP पर भी साधा निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/11/7644084bfcf3ecc622f5e7898c13e1bc1691717431660359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Devendra Fadnavis: उद्धव ठाकरे गुट की उपनेता सुषमा अंधारे ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस की आलोचना की है. उन्होंने कहा है कि देवेंद्र फड़णवीस आरएसएस (RSS) की कठपुतली हैं. वे गोलकवलकर को महापुरुषों की सूची में डालना चाहते हैं. अंधारे ने ये भी कहा है कि सब कुछ शुरू हो रहा है. जब उद्धव ठाकरे ने देवेंद्र फड़णवीस को 'कलंक' कहा तो बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रसेखर बावनकुल, आशीष शेलार, प्रसाद लाड रोने लगते थे. सुषमा अंधारे ने महापुरुषों के अपमान को लेकर भी सवाल उठाया.
उद्धव गुट की नेता का आरोप
सुषमा अंधारे ने कहा, बीजेपी और आरएसएस मिलकर सब कुछ प्लान कर रहे हैं. ये लोग संभाजी भिड़े से सब कुछ करा रहे हैं. सुषमा अंधारे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और अमित शाह पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, एकनाथ शिंदे कहते थे कि वह बीजेपी के साथ नहीं रह सकते. एकनाथ शिंदे इसी बात का इस्तेमाल अजित पवार की आलोचना करने के लिए करते थे.
सुषमा अंधारे ने लगाये ये आरोप
अंधारे ने कहा, पहले आलोचना करने वाले एकनाथ शिंदे अब अजित पवार की तारीफ कर रहे हैं. तो क्या ये लोग पहले असली थे या अब असली हैं? यह प्रश्न है. उन्होंने श्रीकांत शिंदे और बीजेपी के लोगों पर यह आक्रामकता करने का आरोप लगाया है. अंधारे ने पूछा, क्या हनुमान चालीसा के रूप में श्रीकांत शिंदे समस्या का समाधान करेंगे? मुझे हनुमान चालीसा भी पसंद है. लेकिन क्या वह समस्या का समाधान करेगा? संजय शिरसाट, संतोष बांगर, किशोर पाटिल, अब्दुल सत्तार के पास केवल एक ही योग्यता है. वह एक मजाक है. सुषमा अंधारे ने कहा है कि वे अपनी मूल गुणवत्ता दिखा सकते हैं.
स्मृति ईरानी पर साधा निशाना
निर्भया मामले पर स्मृति ईरानी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को पत्र भेजा था. क्या वही स्मृति ईरानी अब मणिपुर से संदेश भेजेंगी? क्या वह धमकी देंगी? वे प्रसिद्धि चाहते हैं. सुषमा अंधारे ने स्मृति ईरानी के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें राहुल गांधी के 'फ्लाइंग किस' को लेकर विवाद खड़ा हुआ था.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: पीएम मोदी के भाषण पर सुप्रिया सुले बोलीं- 'डेढ़ घंटे में 90 फीसदी हिस्से में वो INDIA पर...'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)