Maharashtra News: महाराष्ट्र से राज्यसभा सांसद और उद्धव गुट के नेता संजय राउत (Rajya Sabha MP Sanjay Raut) को जान से मारने की धमकी मिली है. दावा किया गया है कि धमकी देने वाले ने उन्हें मैसेज किया कि 'तेरा भी मूसेवाला जैसा हाल कर दूंगा.' दावा है कि संजय राउत को कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) से जान से मारने की धमकी मिली है. दावा किया गया कि संजय राउत को एक मैसेज में कहा गया है कि 'तू दिल्ली में मिला तो तुझे एके 47 से उड़ा दूंगा, मूसेवाला  (Sidhu Moosewala Murder Case) हो जायेगा. सलमान और तू फिक्स'. यह धमकी लोरेंस बिश्नोई के नाम से दी गई है. यह टैक्स्ट मैसेज के रूप में मिली है. प्राथमिक जानकारी के मुताबिक मैसेज भेजने वाला व्यक्ति पुणे का होने की जानकारी है. इसमें उसने लिखा है कि, मार दूंगा, हिन्दू विरोधी, दिल्ली में मिलो, सिद्धू मूसेवाला टाइप में AK47 से उड़ा दूंगा. 


संजय राऊत ने इसपर क्या कहा
वहीं इसपर संजय राऊत ने कहा है कि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, यह सरकार आने के बाद हमारी सुरक्षा हटाई गई, मैंने इस मामले में किसी को कोई पत्र नहीं लिखा है. एक मुख्यमंत्री का बेटा मेरे पर हमला करने की साजिश करता है, सच क्या है, हमें मालूम है. कल भी मुझे धमकी आई है, इसकी सूचना मैंने पुलिस को दे दी है. गृहमंत्री ने क्या किया हमें बताएं.


सलमान को भी मिली थी धमकी
बता दें कि इसके पहले लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से फिल्म अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी गई थी. पुलिस ने बताया था कि 18 मार्च को सलमान खान को भेजे गए धमकी भरे ईमेल को विदेश में छिपे गोल्डी बरार ने भेजा था. इसके पहले एक इंटरव्यू में जेल में बंद लॉरेंस बिश्नोई ने कहा था कि सलमान खान को मारना ही उसके जीवन का लक्ष्य है. उसने जेल से ही एबीपी न्यूज को इंटरव्यू दिया था.  इसमें उसने गायक सिद्धू मूसेवाला मर्डर केस को लेकर कई खुलासे किए थे. 


और क्या कहा था लॉरेंस विश्नोई ने
इस इंटरव्यू के बाद पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठे थे कि जेल से उसे इतनी सुविधा कैसे मिल रही है. इंटव्यू में गैंगस्टर ने कहा था कि, सलमान खान को माफी मांगनी होगी. सलमान बीकानेर में हमारे मंदिर में जाकर माफी मांग लें. अभी तो मैं गुंडा नहीं हूं, लेकिन सलमान खान को मारकर गुंडा बन जाऊंगा. मेरे जीवन का लक्ष्य सलमान खान को मारना है. सुरक्षा हटने पर सलमान खान की हत्या करूंगा. उसने यह भी बताया था कि वह 4-5 साल से सलमान खान को मारना चाहता है. मूसेवाला की हत्या पर उसने कहा था कि जो भी किया गोल्डी ने किया.


Pune Traffic Update: जरूरी खबर! पुणे में मेट्रो कार्य के कारण इस रूट पर नहीं चलेगी गाड़ियां, जानें- वैकल्पिक मार्ग