Mumbai News:  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने हिंदुत्व को लेकर एमएनएस प्रमुख राज ठाकरे पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए अपने चचेरे भाई और फिल्म ‘लगे रहो मुन्नाभाई’ के मुख्य किरदार के बीच समानताएं गिनाते हुए कहा कि यहां एक असली मुन्नाभाई खुद को बाल ठाकरे समझते हैं और शॉल ओढ़ते हैं.


यह केमिकल लोचा का मामला है


मुंबई के बीकेसी मैदान में शनिवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए शिवसेना प्रमुख उद्धव ने ‘‘लगे रहो मुन्नाभाई’’ में अभिनेता संजय दत्त के किरदार का जिक्र किया, जिसे हर जगह महात्मा गांधी की छवि नजर आने लगती है. उद्धव ने कहा, ‘‘मुन्नाभाई सोचता है कि वह महात्मा गांधी के साथ बातचीत कर रहा है, लेकिन फिल्म के अंत से पता चलता है कि यह केमिकल ‘लोचा’ का मामला है...कई मुन्नाभाई हैं जो घूम रहे हैं.’’ उद्धव ने राज का नाम लिए बिना कहा, ‘‘हमारे यहां ऐसा ही एक मामला है, यहां एक मुन्नाभाई खुद को बालासाहेब (शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे) के रूप में देखता है और शॉल ओढ़ता है.’’


हनुमान जयंती पर भगवा शॉल पहने नजर आए थे राज ठाकरे


हाल ही मे राज ठाकरे ने हनुमान जयंती के अवसर पर हनुमान की महाआरती करते हुए भगवा शॉल ओढ़ी थी. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं ने राज ठाकरे को ‘‘हिंदुजननायक’’ के रूप में बताना शुरू कर दिया है क्योंकि उन्होंने मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की और पार्टी कार्यकर्ताओं से हनुमान चालीसा को जोर से बजाने के लिए कहा है. राज ने जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए समान नागरिक संहिता और कानून की भी वकालत की है. बीजेपी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 2017 से 2022 तक दो करोड़ लोगों की नौकरी चली गई. उन्होंने कहा, ‘‘सभी राजनीतिक दलों को इस तथ्य पर विचार करना चाहिए.’’


यह भी पढ़ें:


Photos: मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं Kangana Ranaut, विंटेज लुक ने बनाया दर्शकों को अपना दीवाना


Uddhav Thackeray Rally : मुंबई में CM उद्धव ठाकरे की आज महारैली, हिंदुत्व के मुद्दे पर MNS और बीजेपी को देंगे करारा जवाब