'इसका मतलब यह नहीं कि हम कायर हैं', BJP पर क्यों भड़के उद्धव ठाकरे?
Uddhav Thackeray News: महाराष्ट्र में शिवसेना यूबीटी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उद्धव ठाकरे का कहना है कि राज्य में संस्थाओं का गला घोंटा जा रहा है.

Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में नई सरकार बनने के बाद से ही सियासी पारा हाई है. हाल ही में उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना यूबीटी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर आरोप लगाया है कि महाराष्ट्र में संस्थाओं का गला घोंटा जा रहा है. पार्टी के रेलवे मजदूर संघ, रेलवे कामगार सेना के एक कार्यक्रम में उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्होंने न तो भगवा झंडे और न ही उसके आदर्शों को छोड़ा है.
उद्धव ठाकरे ने कहा, “सिर्फ इसलिए कि हम धैर्यवान हैं इसका मतलब यह नहीं है कि हम कायर हैं. पहले रेलवे के लिए अलग बजट होता था और रेलवे विभाग का कुछ महत्व था, लेकिन इस सरकार के सत्ता में आने के बाद हर संस्थान का गला घोंटा जा रहा है.” शिवसेना यूबीटी प्रमुख ने कहा कि केंद्र की बीजेपी नीत एनडीए सरकार ने रेल बजट को मुख्य बजट में मिला दिया है.
उद्धव ठाकरे शिवसेना पार्टी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई के दादर में रेल कामगार सेना के कार्यक्रम में देवेंद्र फडणवीस सरकार को घेरा. उन्होंने फडणवीस सरकार को 'ईवीएम सरकार' कहा और आरोप लगाया कि चुनाव के ऐसे नतीजे आ ही नहीं सकते. इसके अलावा, उद्धव ठाकरे ने रेल प्रशासन की जमकर आलोचना क और भूमिपुत्रों का मुद्दा फिर से उठाया.
शिवसेना यूबीटी प्रमुख ने कहा, ""पहले की सरकार असंवैधानिक सरकार थी अब ईवीएम सरकार है इस सरकार ने बीएमसी को गड्डे में डाल दिया है. बीएमसी खत्म, बेस्ट और एसटी भी खत्म कर रहे हैं. सब खत्म कर रहे हैं. हमारे भूमिपुत्रों के लिए शुरू की गई कोंकण रेल गोरखपुर क्यों ले गए? सूरत या अहमदाबाद से ट्रेन डायवर्ट क्यों नहीं करते?"
'BMC को बनाया जा रहा कंगाल'- उद्धव ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया कि महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (MSRTC) और बेस्ट (BEST) जैसी संस्थाओं का गला घोंटा जा रहा है. उन्होंने दावा किया कि एमएसआरटीसी घाटे में है और बेस्ट की देखभाल करने वाला कोई नहीं है. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) को कंगाल बनाया जा रहा है.
छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा पर बोले उद्धव ठाकरे
शिवसेना यूबीटी के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पर महाराज की प्रतिमा अभी तक स्थापित नहीं की गई है. अब हमें सरकार को अल्टीमेटम देना होगा. ऐसे में उद्धव ठाकरे ने चेतावनी दी है कि अगर समय सीमा के अंदर प्रतिमा स्थापित नहीं की जाती है तो उनकी नेता और कार्यकर्ता खुद उसकी स्थापना करेंगे.
दल बदल की राजनीति से भी नाराज उद्धव ठाकरे
रेवने वर्कर्स पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन में उद्धव ठाकरे ने एक और बात रखी. उन्होंने कहा, "लोगों को पार्टी में शामिल होने के लिए आरक्षण चाहिए, लेकिन अगर थोड़ी भी देर हो जाए तो रिजर्वेशन के बाद भी कोच और ट्रेन बदल लेते हैं. जिन लोगों का कोई उद्देश्य ही नहीं है, वे कभी मंच पर आते हैं और कभी चले जाते हैं."
इनपुट- वैभव परब
पीटीआई भाषा के इनपुट के साथ
यह भी पढ़ें: छगन भुजबल ने CM फडणवीस को लिखी चिट्ठी, उद्धव ठाकरे की इस योजना को जारी रखने की मांग की
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
