(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Maharashtra: महाराष्ट्र भूषण कार्यक्रम में 11 लोगों की मौत पर NCP नेता अजित पवार का बड़ा आरोप, जानिए क्या कहा
Maharashtra Bhushan Award Ceremony: महाराष्ट्र में भूषण कार्यक्रम में गर्मी से 11 लोगों की मौत मामले में MVA ने एकनाथ शिंदे सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
Maharashtra Bhushan Award: नवी मुंबई के खारघर में महाराष्ट्र भूषण अवॉर्ड कार्यक्रम में लाखों लोग पहुंचे थे. इस दौरान लू लगने से 11 लोगों की मौत हो गई है. इस बीच नागपुर में महाविकास अघाड़ी की बैठक के बाद उद्धव ठाकरे, अजित पवार और आदित्य ठाकरे ने एमजीएम अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजों से मुलाकात की. तीनों नेताओं ने मरीजों के स्वास्थ्य की जानकारी ली. अजित पवार और उद्धव ठाकरे ने लोगों के स्वास्थ्य की जानकारी लेकर सत्ताधारियों की कड़ी आलोचना की है.
दोपहर में कार्यक्रम को लेकर कही ये बात
एबीपी माझा में छपी एक खबर के अनुसार, ठाकरे ने पूछा कि क्या कार्यक्रम दोपहर में आयोजित किया गया क्योंकि अमित शाह जल्दी जाना चाहते थे. विपक्ष के नेता अजित पवार ने आरोप लगाया है कि मरने वालों की संख्या को छुपाया जा रहा है. गर्मी के दिनों में दोपहर में कार्यक्रम आयोजित करना आयोजकों की गलती है. अजित पवार ने यह भी कहा कि मरीजों और मृतकों की संख्या का खुलासा नहीं किया गया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को पांच लाख की सहायता देने की घोषणा की है. 24 लोगों का कलंबोली के एमजीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है. करीब 300 लोग हीट स्ट्रोक के शिकार हुए.
उद्धव ठाकरे ने कही ये बात
उद्धव ठाकरे ने ट्वीट कर कहा, नवी मुंबई में आयोजित महाराष्ट्र भूषण सम्मान समारोह में पता चला कि कुछ लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. यह खबर बहुत ही दुखद, पीड़ादायक है. मैं उनके परिवार के दुख में सहभागी हूं.
कांग्रेस ने की ये मांग
इस बीच, कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंधे ने मांग की है कि सरकार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाए. इस सरकार की लापरवाही के कारण अप्रैल माह में धूप में कार्यक्रम आयोजित कर इस सरकार की लापरवाही से 11 मासूमों की मौत हो चुकी है. कई लोग गंभीर हैं. सरकार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Maharashtra: आफत बनी गर्मी! महाराष्ट्र भूषण कार्यक्रम में शामिल हुए 11 लोगों की मौत, सामने आई ये बड़ी वजह