Mushtaq Antulay Join NCP Ajit Pawar: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस और उद्धव ठाकरे को एक और बड़ा झटका लगा है. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ए.आर अंतुले के दामाद और महाराष्ट्र कांग्रेस के पूर्व विधायक रह चुके मुश्ताक अंतुले अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी में शामिल हो गए हैं.


महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से आनेवाले मुश्ताक अंतुले की पहचान एक अल्पसंख्यक चेहरे के तौर पर जानी जाती है. मुश्ताक अंतुले के एनसीपी अजित पवार गुट में शामिल होने से महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले से शिवसेना (UBT) के उम्मीदवार अनंत गीते की मुश्किलें चुनाव में बढ़ सकती है. मुश्ताक अंतुले के पार्टी में शामिल होने के बाद आज एनसीपी (अजित पवार गुट) घोषणपत्र जारी करेगा.


कौन हैं अब्दुल रहमान अंतुले?
ए.आर. का पूरा नाम अब्दुल रहमान अंतुले है. अंतुले महाराष्ट्र की राजनीति के जाने-माने नेताओं में से एक रहे हैं. उन्होंने 9 जून 1980 से 12 जनवरी 1982 तक महाराष्ट्र के 8वें मुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया है. वह भारत की 14वीं लोकसभा में संसद सदस्य भी थे और अल्पसंख्यक मामलों के केंद्रीय मंत्री के रूप में भी कार्य किया है. अंतुले अपने त्वरित निर्णय लेने के लिए जाने जाते थे और उन्होंने पद पर रहते हुए कई बड़े फैसले भी लिए हैं.


हालांकि, 1982 में उनके प्रबंधित ट्रस्ट फंड के लिए बिल्डरों से दान लेने के आरोपों के बाद उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा. हालांकि, बाद में सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें इन आरोपों से बरी कर दिया था.


मुश्ताक अंतुले, ए.आर. अंतुले के दामाद हैं. अंतुले भी एक जाने-माने नेता हैं. मुश्ताक अंतुले लंबे समय से राजनीति में हैं. वह पंजाब नेशनल बैंक के पूर्व बोर्ड सदस्य रह चुके हैं. मुश्ताक अंतुले के एनसीपी में शामिल होने से अजित गुट के और मजबूत होने की उम्मीद है. वहीं लोकसभा चुनाव से पहले बड़े नेता का साथ छोड़ना उद्धव ठाकरे और कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.


ये भी पढ़ें: Exclusive: लोकसभा चुनाव के बाद एकसाथ आएंगे चाचा-भतीजा? अजित पवार बोले- 'यह प्रचार लोगों को...'