Watch: मुंबई के BKC ग्राउंड पर ऐसा क्या हुआ जो भड़क गए उद्धव ठाकरे, वीडियो वायरल
Uddhav Thackeray Video: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे पुलिसकर्मियों पर नाराज हो गए. उनके साथ उस वक्त आदित्य ठाकरे भी थे.
मुंबई के बीकेसी ग्राउंड में बुधवार (6 नवंबर) को कुछ ऐसा हुआ कि शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे भड़क गए. दरअसल, बीकेसी में एमवीए की रैली के प्रवेश द्वार पर उद्धव के सुरक्षा गार्ड्स को कथित तौर पर रोका गया जिससे वो पुलिसकर्मियों पर नाराज हो गए. इसका वीडियो भी सामने आया है जो वायरल है.
उद्धव के साथ उनके बेटे आदित्य ठाकरे भी उस वक्त मौजूद थे. 'कौन है उनका नाम लिखकर लो' पूर्व सीएम ये कहते सुनाई है इस पर आदित्य ठाकरे कहते हैं सस्पेंड करो.
ता दें कि बुधवार को बीकेसी ग्राउंड पर महाविकास अघाड़ी की जनसभा थी. इसमें कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, एनसीपी के संस्थापक शरद पवार और एमवीए के कई बड़े नेता शामिल हुए. इस रैली में महाविकास अघाड़ी का घोषणापत्र जारी किया गया.
एमवीए ने राज्य की महिलाओं को तीन हजार रुपये हर महीने देने और राज्य परिवहन की बसों में मुफ्त यात्रा का वादा किया. कृषि समृद्धि योजना के तहत किसानों का तीन लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा और कर्ज के नियमित भुगतान के लिए प्रोत्साहन के रूप में 50,000 रुपये दिए जाएंगे.
एमवीए ने 20 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों से पहले यह घोषणा की. बेरोजगार युवाओं के लिए 4000 रुपये प्रति माह भत्ता, 25 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य बीमा और निशुल्क दवाएं देने समेत अन्य गारंटियों की घोषणा की गई.
महाराष्ट्र में भाजपा-शिवसेना-राकांपा सरकार वर्तमान में अपनी प्रमुख ‘लाडकी बहन’ योजना के तहत 1500 रुपये प्रति माह का भुगतान कर रही है और उसने सत्ता में बने रहने पर इस राशि को बढ़ाकर 2100 रुपये करने का वादा किया है.
एमवीए ने यह भी वादा किया कि यदि उनकी पार्टी सत्ता में आई तो राज्य में जाति आधारित गणना कराई जाएगी और केंद्र में सत्ता में आने पर आरक्षण पर 50 प्रतिशत की सीमा हटा दी जाएगी.
Maharashtra Election: उद्धव ठाकरे बोले, 'देवेंद्र फडणवीस ने मुझे चैलेंज दिया कि आप...'