(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
उद्धव ठाकरे का दावा- 'महाराष्ट्र में किसानों को आ रहे फोन, पूछा जा रहा क्या BJP को वोट देंगे'
Maharashtra News: उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने खेती की लागत से 50 फीसदी अधिक कीमत देने के अपने वादे पर काम नहीं किया है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ऐसा क्यों नहीं कर रही.
Maharashtra Politics: शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने सोमवार (12 फरवरी) को केंद्र सरकार से किसानों का कर्ज माफ करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों का फसल ऋण माफ करे और लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) का सामना करे. गंगापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने दावा किया कि महाराष्ट्र में किसानों को फोन किए जा रहे हैं और उनसे पूछा जा रहा है कि क्या वे आगामी चुनाव में बीजेपी को वोट देंगे?
उद्धव ठाकरे ने कहा, ''जब मैं मुख्यमंत्री था तब मैंने महाराष्ट्र में किसानों के लिए दो लाख रुपये तक की कर्ज माफी की घोषणा की थी और इसे लागू भी किया था. अगर मैं महाराष्ट्र में किसानों का कर्ज माफ कर सकता हूं तो पिछले दस साल से केंद्र में सत्ता में रही बीजेपी सरकार ऐसा क्यों नहीं कर सकती है.''
'किसानों का कर्ज माफ करे केंद्र'
उद्धव ठाकरे ने आगे कहा कि केंद्र सरकार को किसानों का कर्ज माफ कर देना चाहिए और फिर इसके बाद चुनाव का सामना करना चाहिए. शिवसेना (यूबीटी) नेता ने दावा किया कि उनके पास एक फोन कॉल की रिकॉर्डिंग है, जिसमें एक किसान ने फोन करने वाले से राज्य में सोयाबीन उत्पादकों की मदद के लिए केंद्र की ओर से अब तक उठाए गए कदमों के बारे में सवाल किया.
बता दें कि किसानों के अलग-अलग संगठनों ने अपनी उपज के लिए एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) की गारंटी देने वाले कानून की मांग के लिए 13 फरवरी को दिल्ली मार्च का आह्वान किया है, जो उन्होंने तब निर्धारित की थी जब 2021 में उन्होंने अपना आंदोलन वापस लिया था.
मोदी की गारंटी को लेकर तंज
ठाकरे ने ये भी आरोप लगाया कि केंद्र सरकार ने खेती की लागत से 50 फीसदी अधिक कीमत देने के अपने वादे पर काम नहीं किया है. मोदी की गारंटी भ्रष्ट नेताओं को बीजेपी में शामिल होने के बाद विधायक और सांसद बनाना है. उन्होंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के सदस्यों को लोगों के सामने खड़े होने और बाल ठाकरे की स्थापित पार्टी के वास्तविक उत्तराधिकारी के बारे में उनके विचार जानने की चुनौती दी.
ये भी पढ़ें: अशोक चव्हाण के इस्तीफे पर देवेंद्र फडणवीस का बड़ा दावा, 'कई और MLA संपर्क में हैं, क्योंकि..'