Uddhav Thackeray Appoints Vidhan Parishad Leader: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने सोमवार को महाराष्ट्र विधान परिषद में नेता विपक्ष के पद के लिए पार्टी के विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) अंबादास दानवे को नामित किया. विधान परिषद के सभापति को लिखे पत्र में ठाकरे ने कहा कि पार्टी के विधान परिषद सदस्यों ने उन्हें नौ जुलाई को एक बैठक में नेता प्रतिपक्ष के पद के लिए एक उम्मीदवार को नामित करने के लिए अधिकृत किया था. दानवे औरंगाबाद जिले के रहने वाले हैं, जहां से शिवसेना के चार बागी विधायक हैं.
पिछले महीने, शिवसेना एमएलसी मनीषा कायंदे, सचिन अहीर, अंबादास दानवे, विलास पोटनिस और सुनील शिंदे के एक प्रतिनिधिमंडल ने विधान परिषद की उप सभापति नीलम गोरहे से मुलाकात की थी और नेता प्रतिपक्ष के पद और मुख्य सचेतक के संबंध में एक पत्र सौंपा था.
विधान परिषद की ये है वर्तमान स्थिति
आठ जुलाई तक की स्थिति के अनुसार 78 सदस्यीय महाराष्ट्र विधान परिषद में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 24, शिवसेना के 12 और कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के 10-10 सदस्य हैं. लोक भारती, पीजेंट्स एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया और राष्ट्रीय समाज पक्ष के एक-एक सदस्य हैं. चार निर्दलीय हैं, जबकि विधान परिषद की 15 सीटें खाली हैं. अगर दानवे विपक्ष के नेता बनते हैं, तो विधान परिषद में एक ही पार्टी लेकिन विभिन्न गुटों से संबंधित मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष का यह दुर्लभ उदाहरण होगा. विधानसभा में विपक्ष के नेता राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजित पवार हैं.
उद्धव सरकार में मंत्री रहे ये विधायक आज फिर बन सकते हैं मंत्री
महाराष्ट्र की पूर्ववर्ती उद्धव ठाकरेसरकार में मंत्री रहे शिवसेना के बागी विधायकों को मंगलवार को एकनाथ शिंदे मंत्रिमंडल के होने वाले विस्तार में भी जगह मिल सकती है. पूर्व मंत्री उदय सामंत, संदीपन भुमरे, दादा भुसे, गुलाबराव पाटिल और शंभुराज देसाई का नाम बागी गुट से मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले संभावित मंत्रियों के तौर पर चल रहा है. गौरतलब है कि एकनाथ शिंदे के मुख्यमंत्री पद पर और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के करीब 40 दिनों के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार मंगलवार को होने जा रहा है.