Maharashtra News: शिवसेना यूबीटी ( Shiv Sena-UBT) के चीफ उद्धव ठाकरे ( Uddhav Thackeray) ने शुक्रवार को कहा कि जिन्हें अतीत में कभी शिवसेना ने बचाया था वे आज वे शिवसेना को समाप्त करने की कोशिश कर रहे हैं. उद्धव ठाकरे ने कहा कि कई लोग अपनी जान बचाने के लिए उनके पिता बाला साहेब ठाकरे से मिलने उनके मातोश्री आवास पर आए थे. उस वक्त बाला साहेब ठाकरे ने नहीं सोचा था कि भविष्य में क्या होगा और उनकी जान बचाई.
उद्धव ठाकरे ने आगेे कहा, ''जिन्हें बाला साहेब ठाकरे और शिवसेना ने बचाया, वे इसे खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसा करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने हमें अपना दुश्मन बना लिया है.'' वहीं, उद्धव की पार्टी ने दावा किया कि बीजेपी, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारी शिवसेना-यूबीटी ज्वाइन किया है.
राम मंदिर के लिए संघर्ष करने वाले कोई और थे, फायदा लेने वाले कोई और- ठाकरे
उद्धव ठाकरे ने कहा कि यह शिवसेना और शिवसैनिक थे जिन्होंने 1992-93 के दंगे में मुंबई को बचाया. उन्होंने कहा कि शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे ने आह्वान किया था कि 'गर्व से कहो कि हम हिंदू हैं' तब जब लोग खुद को हिंदू कहने से डरते थे. उस वक्त बालासाहेब ने बीजेपी नेता प्रमोद महाजन से कहा था कि हिंदू, हिंदू के रूप में वोट करेगा. ठाकरे ने कहा कि अब वो दिन आ गया. राम जन्मभूमि आंदोलन के संदर्भ में उद्धव ठाकरे ने कहा कि जिन्होंने संघर्ष किया वे कोई और थे, जिनको फायदा मिल रहा है कि वे कोई और हैं. उनका संघर्ष से कोई लेना नहीं है. वे पकी-पकाई रोटी खा रहे हैं लेकिन जिन्होंने इस रोटी को बनाने में प्रयास किया, दुर्भाग्यवश हमारे साथ नहीं है या वे साइडलाइन कर दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें- Maharashtra: शरद पवार के पोते रोहित पवार और मुंबई की पूर्व मेयर किशोरी पेडनेकर को ED का समन, जानें- कब बुलाया?