Maharashtra News: महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने भारत रत्न को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) पर हमला किया है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि पीएम मोदी के मन में जिसका भी नाम आ रहा है वह उन्हें भारत रत्न दे रहे हैं, जबकि पहले यह नियम होता था कि कितने लोगों को भारत रत्न दिया जा सकता है. उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि कर्पूरी ठाकुर को इसलिए भारत रत्न दिया गया क्योंकि बीजेपी को बिहार में वोट चाहिए. 


उद्धव ठाकरे शिवसेना-यूबीटी के एक कार्यक्रम में कहा, ''पहले यह नियम होता था कि कितने लोगों को भारत रत्न दिया जा सकता है और किसे दिया जा सकता है और कब दिया जा सकता है. पीएम नरेंद्र मोदी उन्हें दे रहे हैं जिनका भी नाम उनके दिमाग में आ रहा है. मैं यह नहीं कह रहा है कि जिन्हें भारत रत्न दिया गया वह गलत है. उन्हें बिहार में वोट चाहिए इसलिए कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिया जा रहा है.''







प्रियंका चतुर्वेदी ने सावरकर के लिए मांगा था भारत रत्न
उधर, सांसद संजय राउत ने भी नियमों का हवाला दिया और साथ ही कहा कि भारत रत्न राजनीतिक फायदे को देखकर दिया रहा है. उन्होंने कहा कि यह कानूुन है कि एक साल में केवल तीन लोगों को ही भारत रत्न दिया जा सकता है लेकिन केंद्र सरकार पांच लोगों को भारत रत्न देने जा रही है. संजय राउत ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि अपने आप को हिंदुत्ववादी बताने वाली बीजेपी एक बार फिर हिंदू हृदय सम्राट बाला साहेब ठाकरे को भूल गई. जबकि पार्टी सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने पीवी नरसिम्हा राव, एमएस स्वामीनाथन और चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिए जाने के फैसले का स्वागत किया लेकिन साथ ही वीर सावरकार को भारत रत्न दिए जाने की मांग की. 


ये भी पढ़ें- Maharashtra: पत्रकार निखिल वागले पर हमले के आरोप में 10 BJP कार्यकर्ता गिरफ्तार, कार पर किया था पथराव