Ram Mandir Leaking Water: महाराष्ट्र विधानसभा में गुरुवार (27 जून) को मानसून सत्र की शुरुआत हो गई. सत्र की शुरुआत पर शिवसेना-यूबीटी के नेता उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने मीडिया को संबोधित किया और कहा कि आज सत्र की शुरुआत हो रही है लेकिन जनता इस सरकार को टाटा, बाय-बाय बोल रही है. उद्धव ने कहा कि यह सरकार कल (28 जून) को बजट की घोषणा करेगी. हम उम्मीद करते हैं कि वे बताएंगे कि उन्होंने महाराष्ट्र पर कितना पैसा खर्च किया है. 


उद्धव ठाकरे ने इस दौरान राम मंदिर से बारिश का पानी टपकने के मुद्दे पर भी बात की और बीजेपी को घेरते हुए कहा, ''यह सरकार की लीकेज है. राम मंदिर में पानी टपक रहा है और पेपर लीक का भी मुद्दा है.''






सत्र के लिए विपक्ष ने बनाई रणनीति
बता दें कि मानसून सत्र से पहले महाविकास अघाड़ी के घटक दलों ने बुधवार को बैठक बुलाई और उन मुद्दों पर चर्चा हुई जिसे यह सत्र के दौरान उठाएगी. माना जा रहा है कि नीट पेपर लीक का मुद्दा यह जोर-शोर से उठाएगी और उद्धव ठाकरे के आज के बयान से यह जाहिर भी हो गया है. 


विपक्ष ने सत्र से पहले परंपरागत टी-पार्टी का भी किया बहिष्कार
वहीं, सत्र से पहले सरकार द्वारा बुलाए गए चाय पार्टी का विपक्ष ने बहिष्कार किया है. विधानसभा के सत्र से पहले परंपरागत तौर पर चाय पार्टी का आयोजन किया जाता है.  दरअसल एमवीए ने आरोप लगाया कि सरकार किसानों और आम जनता की समस्याओं का समाधान करने में विफल रही है. महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र 27 जून से 12 जुलाई तक चलेगा जिस दौरान बजट भी पेश किया जाना है. 


नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवर ने कहा कि सरकार ने किसानों की दुर्दशा को नजरअंदाज किया और करदाताओं के पैसे की ठगी की है. मौजूदा सरकार के भ्रष्टाचार में लिप्त होने के विरोध में विपक्षी दलों ने हाई-टी का बहिष्कार का फैसला किया है.


ये भी पढ़ें - Maharashtra: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उद्धव गुट का होगा सीएम चेहरा? संजय राउत ने कर दी ये बड़ी मांग