महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की सोमवार (11 नवंबर) को बैग की चेकिंग की गई. अधिकारियों ने यवतमाल में उनके बैग की जांच की. वो चुनाव प्रचार को लेकर वहां पहुंचे थे. अब इस पर आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा है.


क्या बोले संजय सिंह?


संजय सिंह ने कहा, "महाराष्ट्र के अंदर किसी की हिम्मत नहीं होती थी कि बाला साहेब ठाकरे की पार्टी के साथ कोई दुर्व्यव्हार कर सके, आज उस पार्टी के अगुवा उद्धव ठाकरे के साथ जिस तरह की बदसलूकी की गई, मैं समझता हूं कि इसका सब महाराष्ट्र की जनता को सिखाना चाहिए. क्या उद्धव ठाकरे को चुनाव प्रचार करने की इजाजत नहीं है? क्या वो अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार नहीं कर सकते?"


जनता जरूर बदला लेगी- आप सांसद


आप सांसद ने आगे कहा, "आज उनका (उद्धव ठाकरे) का हेलीकॉप्टर चेक किया गया. अमित शाह का हेलीकॉप्टर कभी चेक हुआ क्या? नरेंद्र मोदी का हेलीकॉप्टर कभी चेक हुआ क्या? देवेंद्र फडणवीस, शिंदे किसी का हेलीकॉप्टर कभी चेक हुआ क्या तो उद्धव ठाकरे का कैसे चेक हो गया? आप दबाना चाहते हैं? महाराष्ट्र के लोगों को संदेश देना चाहते हैं कि हम उद्धव ठाकरे को अपमानित करेंगे, उनकी पार्टी को अपमानित करेंगे? जिस तरह से तीर कमान चुराया गया, घड़ी चुराई गई, महाराष्ट्र की जनता जरूर बदला लेगी."






उद्धव ठाकरे ने खुद चेकिंग के बारे में बताया


बता दें कि उद्धव ठाकरे ने यवतमाल के वानी में शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार संजय डेरकर के समर्थन में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए इस घटना की जानकारी दी. पूर्व सीएम ने कहा कि जब वह हेलीकॉप्टर से वानी पहुंचे तो कई सरकारी अधिकारियों ने उनके बैग की जांच की. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से कहा कि वे उन अधिकारियों की जेब और पहचान पत्रों की भी जांच करें जो उनकी जांच करते हैं. 


उद्धव ठाकरे ने कहा कि वह चुनाव अधिकारियों से नाराज नहीं हैं. हालांकि, उन्होंने कहा, ‘‘आप अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और मैं अपनी जिम्मेदारी निभाऊंगा.’’ शिवसेना (उबाठा) अध्यक्ष ने सवाल किया, ‘‘जिस तरह से आपने मेरे बैग की जांच की, क्या इसी तरह से मोदी और शाह के बैग की जांच करेंगे?’’ उन्होंने जानना चाहा कि क्या मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार तथा देवेंद्र फडणवीस के बैग की जांच नहीं की जानी चाहिए? 


Maharashtra Election: सीएम एकनाथ शिंदे का बड़ा दावा, 'उद्धव ठाकरे का मुस्लिम वोट बैंक जल्द ही...'