Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर बड़ा हमला, शरद पवार के इस्तीफा वापसी के बाद कहा- उनका 'लॉजिंग बोर्डिंग खाली'
Uddhav Thackeray ने NCP चीफ शरद पवार के इस्तीफा वापसी का जिक्र करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा जुबानी हमला बोला है.
Shivsena On BJP: महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार ने अपना इस्तीफा तो वापस ले लिया लेकिन राजनीतिक बयानबाजियों का दौर अभी भी जारी है. अब शिवसेना ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है. शिवसेना के मुख पत्र सामना में प्रकाशित संपादकीय में कहा गया है कि बीजेपी शिवसेना की तरह एनसीपी तोड़ना चाहती थी लेकिन शरद पवार ने उनका गेम बिगाड़ दिया.
संपादकीय में लिखा गया - 'बीजेपी का पेट दर्द ऐसा है कि शिवसेना की तरह एनसीपी को तोड़ने का उनका प्लान था. लोग बैग भरकर तैयार थे. कहा जा रहा था कि आने वाले दिनों के लिए लॉजिंग बोर्डिंग की व्यवस्था पूरी हो गई है हालांकि शरद पवार की खेल से भाग्य का प्लान कचरे की कुंडी में चला गया और पेट दर्द बढ़ गया है.'
सामना में लिखा गया- 'एनसीपी छोड़कर जिन्हें जाना है वह जाए उन्हें नहीं रोकूंगा ऐसा शरद पवार ने कहा है. यानी लोग जाने वाले थे यह फिलहाल रुके हुए हैं बीजेपी में भी लॉजिंग बोर्डिंग की बुकिंग अभी रात नहीं हुई है यह स्पष्ट है.'
सामना की संपादकीय में लिखा गया कि- 'पवार ने इस्तीफे का जो ड्रामा किया वह `नौटंकी’ थी, ऐसी आलोचना बीजेपी ने की. दूसरों पर `नौटंकी’ का आरोप लगाने से पहले उन्हें दुनिया के सबसे बड़े नौटंकीबाज के तौर पर ख्याति प्राप्त अपने प्रधानमंत्री मोदी को देखना चाहिए. जो लोग देश की राजनीति की `नौटंकी’ करते हैं, उन्हें दूसरे लोगों के मामले नौटंकी ही लगेंगे. '
शरद पवार से नेताओं ने की थी ये अपील?
सामना में लिखा गया- 'बीजेपी का पेटदर्द ऐसा है कि शिवसेना की तरह ही राष्ट्रवादी कांग्रेस को तोड़ने का उनका `प्लान’ था. लोग बैग भरकर तैयार थे और कहा जा रहा था कि आनेवालों के लिए `लॉजिंग-बोर्डिंग’ की व्यवस्था पूरी हो गई है. हालांकि, शरद पवार के खेल से बीजेपी का `प्लान’ कचरे की कुंडी में चला गया और पेटदर्द बढ़ता गया.
सामना में दावा किया गया कि एक गुट का आग्रह था कि पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को बीजेपी के तंबू में ले जाएं और अपने सहयोगियों को ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स के छल से छुटकारा दिलाएं. पवार ने ऐसा करने से इनकार कर दिया. '