Uddhav Thackeray on PM Modi: शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना-यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार को दावा किया कि महाराष्ट्र देश की दिशा तय करेगा और ‘‘एक भगवा तूफान दिल्ली से टकराएगा तथा तानाशाही को उखाड़ फेंकेगा’’. मुंबई में अपने आवास 'मातोश्री' में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ''तानाशाही विकल्प नहीं हो सकती और इसे जड़ से उखाड़ फेंका जाना चाहिए.'' उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र देश की दिशा तय करेगा, जो तानाशाही को उखाड़ फेंकेगा.
क्या बोले उद्धव ठाकरे?
शिवसेना-यूबीटी में शामिल होने वाले मराठवाड़ा के लोगों को संबोधित करते हुए ठाकरे ने कहा, ''एक भगवा तूफान दिल्ली से टकराएगा और तानाशाही को उखाड़ फेंकेगा. कुछ लोगों के मन में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' और महाविकास अघाडी (एमवीए) को लेकर सवाल हैं लेकिन विकल्प कहां है.'' उन्होंने कहा, ''तानाशाही विकल्प नहीं हो सकती और इसे जड़ से उखाड़ फेंकना चाहिए.'' ठाकरे ने दावा किया कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कई कार्यकर्ता और मुस्लिम समुदाय के लोग उनकी पार्टी में शामिल हो रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए शिवसेना यूबीटी के नेता ने कहा कि 'मन की बात' और 'जन की बात' के बीच कोई संबंध नहीं है.
महाराष्ट्र आने वाले हैं पीएम मोदी
आगामी 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज की 394वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोल-फ्री मुंबई तटीय सड़क परियोजना चरण-1 का उद्घाटन करेंगे, जिससे देश की वाणिज्यिक राजधानी में सड़क यातायात में क्रांति आने की उम्मीद है. 'छत्रपति शिवाजी महाराज तटीय मोटर मार्ग' को बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कारपोरेशन अपने संसाधनों से क्रियान्वित करेगा. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के सुझाव के मुताबिक, सीएसएमसीएम मुंबई यात्रियों के लिए टोल-फ्री होगा और वर्ली से मरीन लाइन्स तक 10.58 किमी की यात्रा का समय मौजूदा 50 मिनट से घटाकर बमुश्किल 15 मिनट कर देगा.
ये भी पढ़ें: राज ठाकरे को MNS नेता ने गिफ्ट की बाबरी मस्जिद की ईंट, 32 साल तक रखा था पास, देखें वीडियो