लोकसभा चुनाव के बीच उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, एकनाथ शिंदे की पार्टी में शामिल हुए कई नेता
Maharashtra Lok Sabha Election 2024: महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे गुट को बड़ा झटका लगा है. शिवसेना (UBT) के कई नेता आज एकनाथ शिंदे की शिवसेना में शामिल हुए हैं.
Eknath Shinde: महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव के बीच शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख और पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका लगा है. ठाणे में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की मौजूदगी में उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना यूबीटी के कई नेता शिवसेना में शामिल हो गए. इस दौरान सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा, "असली शिवसेना पीएम मोदी के साथ है, क्योंकि बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा और धनुष-बाण (प्रतीक) हमारे पास है''.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर आरोप लगाते हुए कहा, ''उन्होंने सत्ता के लिए बालासाहेब ठाकरे की विचारधारा को छोड़ दिया और उन्हें सिर्फ पैसे के अलावा कुछ नहीं चाहिए."
इससे पहले महाविकास अघाड़ी के उम्मीदवार की घोषणा के बाद कई नेता एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हो गए थे. बताया गया कि MVA में उम्मीदवारों के नाम के ऐलान के बाद इन नेताओं के बीच नाराजगी थी. इनमें डोंबिवली शहर प्रमुख विवेक खामकर, महिला जिला संगठक कविता गावंड, लीना शिर्के समेत सैकड़ों कार्यकर्ता एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना का दामन थामा था.
उधर, महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना की ओर से ठाणे लोकसभा सीट से नरेश म्हस्के को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद बीजेपी नेताओं से मतभेद उभरकर सामने आए थे. बीजेपी के कार्यकर्ता यहां से अपनी पार्टी का उम्मीदवार चाहते थे. नवी मुंबई के बाद मीरा भायंदर के बीजेपी पदाधिकारियों ने इस्तीफा दिया था. बता दें कि 1 मई को महायुति की ओर से शिवसेना शिंदे गुट ने नरेश म्हस्के को चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की थी.
महाराष्ट्र में लोकसभा की कुल 48 सीटें हैं. यहां पहले और दूसरे चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. महाराष्ट्र में तीसरे चरण में 7 मई को 11 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. तीसरे चरण में उस्मानाबाद, लातूर, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, बारामती, सोलापुर, माधा, सांगली, सतारा, कोल्हापुर, हटकंगले और रायगढ़ में मतदान है.
ये भी पढ़ें: मुंबई में कल रात तक समुद्र में उठेंगी ऊंची लहरें, बीएमसी ने जारी की एडवाइजरी