शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने रविवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की तुलना ‘‘अमीबा’’ से करते हुए कहा कि BJP नीत इस गठबंधन का कोई निश्चित आकार नहीं है.
विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ को ‘‘घमंडिया’’ और ‘‘इंडियन मुजाहिदीन’’ बताने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर प्रहार करते हुए ठाकरे ने कहा कि NDA को ‘‘घम-NDA’’ (घमंडी NDA) कहा जाना चाहिए.
महाराष्ट्र के हिंगोली में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने तेलंगाना के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव से यह स्पष्ट करने की भी मांग की कि वह ‘INDIA’ गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं या भारतीय जनता पार्टी (BJP) का. उन
INDIA गठबंधन BJP को हराएगा- उद्धव
ठाकरे ने कहा, ‘‘INDIA गठबंधन में राष्ट्रवादी दल हैं जो देश में लोकतंत्र की रक्षा करना चाहते हैं. लेकिन NDA के अधिकतर दलों में गद्दार और ऐसे लोग हैं जो अन्य दलों को तोड़कर सहयोगी के रूप में BJP के साथ हो गए हैं.’’ उ
उन्होंने कहा, ‘‘वर्तमान NDA अमीबा की तरह है जिसका कोई निश्चित आकार नहीं होता. INDIA गठबंधन BJP को हराएगा.’’ महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री ठाकरे ने बीआरएस प्रमुख राव से यह तय करने को कहा कि वह देश की खातिर लड़ रहे हैं या BJP का समर्थन कर रहे हैं.
उन्होंने महाराष्ट्र की चुनावी राजनीति में कदम रखने की बीआरएस की चेष्टा का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘यदि आप देश के साथ हैं तो आप INDIA गठबंधन से जुड़ जाइए या फिर खुलेआम BJP के साथ हाथ मिलाने की घोषणा कीजिए. मतों को मत बांटिए.’’ शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने कहा कि बीआरएस को पहले अपना आंगन ठीक करने पर ध्यान देना चाहिए जो अच्छी स्थिति में नहीं है.
उन्होंने लोगों से लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा करने के लिए INDIA गठबंधन से जुड़ने की अपील की. ठाकरे ने कहा, ‘‘विपक्षी गठबंधन प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ नहीं, बल्कि देश की खातिर एकजुट हुआ है.’’
‘INDIA’ गठबंधन की अगली बैठक मुंबई में 31 अगस्त और एक सितंबर को होगी. ठाकरे 31 अगस्त को इसके नेताओं को भोज देंगे.
ठाकरे ने अहमदाबाद में आगामी विश्व कप में भारत-पाकिस्तान क्रिक्रेट मैच होने देने को लेकर भी BJP सरकार की आलोचना की.
'BJP‘‘आया राम, गया राम’ की पार्टी'
BJP पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनका पूर्व सहयोगी दल ‘‘आया राम, गया राम’’ (दलबदलुओं) की पार्टी है.
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मुझे BJP कार्यकर्ताओं पर दया आती है जिन्होंने पार्टी को सत्ता में लाने के लिए अनथक काम किया. यह कहा जा रहा था कि यह डबल इंजन सरकार है और अब अजित पवार का तीसरा इंजन भी जुड़ गया है. मुझे आश्चर्य होता है कि और कितने इंजन जोड़े जाएंगे. क्या यह एक मालवाहक ट्रेन है?’’
ठाकरे ने कहा, ‘‘NCP नेता हसन मुशरिफ के राज्य सरकार में शामिल होने के बाद ऐसा लगता है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उनके घर का रास्ता ही भूल गया.’’
वह मुशरिफ के खिलाफ ईडी की जांच का जिक्र कर रहे थे. पिछले महीने अजित पवार और मुशरिफ सहित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के आठ अन्य विधायक महाराष्ट्र मंत्रिमंडल में शामिल हो गए थे. अजित पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है.
ठाकरे ने शिंदे की योजना का उड़ाया मजाक
ठाकरे ने एकनाथ शिंदे नीत राज्य सरकार के ‘शासन आपल्या डारी’’ (सरकार आपके द्वार) कार्यक्रम का उपहास उड़ाते हुए कहा कि यह कुछ नहीं, बल्कि एक झूठ है.
सरकारी योजनाओं को आम लोगों के द्वार तक ले जाने के लिए यह कार्यक्रम शुरू किया गया था.
ठाकरे ने कहा, ‘‘बेमौसम बारिश के कारण अपनी फसलों का नुकसान झेल चुके किसानों को अब तक मुआवजा नहीं मिला है और अब वे सूखे का सामना कर रहे हैं. एक नौकरशाह ने मराठवाड़ा में किसानों की स्थिति पर सर्वेक्षण किया था और रिपोर्ट देकर सिफारिश की थी कि हर किसान को 25000 रुपये मुआवजा दिया जाए, लेकिन उस नौकरशाह को स्वैच्छिक सेवानिवृति के लिए मजबूर किया गया.’’