Uddhav Thackeray News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 का आज ऐलान होने से कुछ घंटे पहले प्रदेश के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने एमवीए की बैठक में बड़ा दिया है. उन्होंने कहा कि आज से हम लोग मिलकर आगे की लड़ाई की शुरुवात कम रहे हैं. इस लडाई में हमारी जीत तय है.
उन्होंने कहा कि सभी मुझसे पूछ रहे हैं कि सीएम पद का इस बार चेहरा कौन होगा? यह सवाल मुझसे बार-बार प्रदेश के नेता पूछ रहे हैं. मैं, कहता हूं, शरद पवार साहब और पृथ्वीराज जी आप जिसे भी सीएम बनाएंगे मेरा समर्थन है.
EC आज कर ही चुनावी तारीखों ऐलान
उन्होंने कहा कि आज चुनाव आयोग प्रेस कांफ्रेंस करेगा. मैं, कहता हूं, आज महाराष्ट्र के तारीखों का भी ईसी एलान कर ही दे. हम चुनाव लड़ने के लिए तैयार हैं. उन्होंन कहा, 'तुम रहोगे या मैं रहूंगा, इस जिद से चुनावी लड़ाई लड़नी पड़ेगी. हम सबको यह शपथ लेना होगा की हमें उम्मीदवारी मिले या ना मिले, इन्हे (बीजेपी) हराएंगे'.
बीजेपी का नाम ले कह दी ये बात
उद्धव ठाकरे ने कहा कि हमने जो बीजेपी के साथ गठबंधन में देखा, वो अनुभव मुझे फिर से बैठक नहीं चाहिए. बीजेपी के साथ बैठक में हमेशा यह देखते थे की जिसका ज्यादा सीट, उसका सीएम होगा. तब वो हमारी सीट गिराने के पीछे पड़ जाते थे. यह कोई गठबंधन होगा क्या?
इस बार भी BJP को देंगे सियासी मात
मैंने, आज ओपनिंग बैट्समैन की भूमिका निभाई है. जिस प्रकार लोकसभा चुनाव में हम लोगों ने मोदी सरकार का बुरा हाल किया. उससे बुरा हाल इस बार करेंगे. बीजेपी को बता देना है कि देश को भारत सरकार चाहिए न कि मोदी सरकार.
पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि बीजेपी वाले विधानसभा चुनाव एक महीना आगे के लिए ढकेलना चाहते हैं. ताकि लोग भूल जाएं कि हमने कोरोना काल में कितना काम किया? यह कोशिश करने में लगे है लोग भूल जाएं, हमने क्या किया? नई नई योजना लाकर कई IAS ऑफिसर मुझसे कह रहे हैं कि उद्धव जी आप जल्दी आइए. महाराष्ट्र के अफसरों को शिंदे सरकार धमकी दे रही है.