Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी पार्टियों के नेताओं का एक दूसरे पर तीखे हमले जारी हैं. महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार (12 मार्च) को बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाते हुए जोरदार निशाना साधा है. उद्धव ठाकरे ने दावा किया है कि बीजेपी संविधान को बदलने के लिए 400 से अधिक लोकसभा सीटें जीतना चाहती है, जिसके बाद देश में कोई चुनाव नहीं होगा. पूर्वी महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के रालेगांव में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, लोगों को उस खतरे के बारे में जागरूक होना चाहिए जिसका वे सामना कर रहे हैं.


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक उद्धव ठाकरे ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी आगामी चुनावों में 400 से अधिक लोकसभा सीटें जीतने की बात कर रह रही है. उद्धव ठाकरे ने कहा कि लेकिन ये समझना जरूरी है कि उन्हें देश के विकास के लिए 400 से ज्यादा सीटें नहीं चाहिए. वे देश का संविधान बदलना चाहते हैं.
 
उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर गंभीर आरोप


शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ठाकरे ने आरोप लगाया कि बाबासाहेब अंबेडकर की ओर से दिए गए संविधान में ये बदलाव करना चाहते हैं. ये उस संविधान में बदलाव करने की कोशिश में हैं, जिस पर मैंने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी, नरेंद्र मोदी ने प्रधान मंत्री के रूप में शपथ ली. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी नेता अनंत कुमार हेगड़े ने पार्टी के 400 से अधिक सीटें जीतने पर संविधान को बदलने की योजना के बारे में बात की थी.


'अगर संविधान बदला तो कोई चुनाव नहीं होगा'


महाराष्ट्र में बीजेपी के पूर्व सहयोगी रह चुके उद्धव ठाकरे ने रैली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर एक बार संविधान बदल गया, तो वे सारी शक्तियां अपने हाथों में ले लेंगे और देश में फिर से कोई चुनाव नहीं होगा. उन्होंने यवतमाल जिले में किसानों की खुदकुशी का भी जिक्र किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर लोकसभा चुनाव से पहले यवतमाल का दौरा करते हैं और दावा करते हैं कि यवतमाल उनके लिए भाग्यशाली है.


आपका भाग्य पीएम मोदी के हाथों में नहीं-ठाकरे


ठाकरे ने लोगों को आगाह करते हुए कहा, यह अपने दिमाग में रखें कि आपका भाग्य मोदी के हाथों में नहीं है, बल्कि मोदी का भाग्य आपके हाथ में है. उनका नारा है 'अबकी बार बीजेपी 400 पार', लेकिन मैं एक और नारा देना चाहता हूं, 'अबकी बार बीजेपी तड़ीपार' यानी इस बार बीजेपी को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा. शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख ने कहा कि पीएम मोदी के सभी आश्वासन और गारंटी महज जुमले हैं.


ये भी पढ़ें:


Lok Sabha Election: उद्धव ठाकरे के ऑफर पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी बोले- 'बीजेपी नेताओं की चिंता न करें'