Uddhav Thackeray on Eknath Shinde Government: शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र में 31 दिसंबर को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के नेतृत्व वाली सरकार की विदाई हो जाएगी. उद्धव ठाकरे का यह बयान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को निर्देश दिया कि वह शिवसेना के प्रतिद्वंद्वी गुटों की ओर से दाखिल उन याचिकाओं पर 31 दिसंबर या उससे पहले फैसला करें, जिनमें दोनों ने एक-दूसरे के विधायकों को सदन की सदस्यता से अयोग्य ठहराने का अनुरोध किया है.
उद्धव ठाकरे ने अपने विधायकों और विधान परिषद सदस्यों (MLC) को सुप्रीम कोर्ट के आदेश की प्रति नार्वेकर को पढ़कर सुनाने के लिए भी कहा. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, 'हम 31 दिसंबर को अयोग्य सरकार को अलविदा कहेंगे.' शीर्ष अदालत ने स्पष्ट किया है कि संविधान की 10वीं अनुसूची की पवित्रता बनाए रखी जानी चाहिए.
अजित पवार गुट के 9 विधायकों पर 31 जनवरी तक फैसला
चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि प्रक्रियात्मक उलझनों के कारण अयोग्यता संबंधी याचिकाओं पर फैसला लेने में देरी नहीं होने देनी चाहिए. महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष से अजित पवार गुट के नौ विधायकों को सदन की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के अनुरोध वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) की याचिका पर भी कोर्ट ने 31 जनवरी 2024 तक फैसला लेने को कहा है.
जानकारी के लिए बता दें कि मराठा आरक्षण के मुद्दे पर होने वाली सर्वदलीय बैठक में उद्धव ठाकरे समेत शिवसेना यूबीटी के नेताओं को आमंत्रित नहीं किया गया. इसको लेकर भी शिवसेना यूबीटी में नाराजगी की खबरें हैं. इसके अलावा, संजय राउत ने भी एकनाथ शिंदे सरकार पर आरोप लगाए हैं
यह भी पढ़ें: नेताओं के आवास और दफ्तरों की सुरक्षा बढ़ी, मराठवाड़ा के पांच जिलों में MSRTC की बस सेवाएं निलंबित