Lok Sabha Election 2024: एनसीपी में अब तक की सबसे बड़ी टूट के बाद पार्टी अध्यक्ष शरद पवार और उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पुणे में मुलाकात हुई. जहां चर्चा है कि यह मुलाकात गुपचुप तरीके से हुई, वहीं दोनों पक्षों (शरद पवार और अजित पवार गुट) के नेताओं ने सफाई दी कि यह पारिवारिक मुलाकात थी. हालांकि इस मुलाकात से महाविकास अघाड़ी में फिलहाल असमंजस की तस्वीर नजर आ रही है. शिवसेना के ठाकरे गुट के नेताओं के साथ-साथ कांग्रेस नेताओं ने भी कहा है कि शरद पवार की भूमिका को लेकर भ्रम की स्थिति है. कहा जा रहा है कि कांग्रेस और शिवसेना का ठाकरे समूह आगामी चुनाव एक साथ लड़ेगा. इस पर कांग्रेस नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने प्रतिक्रिया दी है.
विजय वडेट्टीवार ने दोनों की मुलाकात पर दी प्रतिक्रिया
विजय वडेट्टीवार ने कहा, ऐसी बैठकें (शरद पवार और अजित पवार के बीच बैठकें) हो रही हैं. हमारे संबंध राजनीति से परे हैं, इसलिए वे मिलते ही होंगे.' उस मुलाकात की अलग-अलग व्याख्या करना और यह कहना कि वे हमारे साथ नहीं हैं, फिलहाल गलत है. खैर, अभी भ्रम है, लेकिन वह (शरद पवार) इस भ्रम को दूर कर देंगे.' कांग्रेस और ठाकरे समूह के रूप में एक साथ लड़ने का, और महाविकास अघाड़ी के रूप में एक साथ लड़ने का हमारा दृढ़ संकल्प है.
एकसाथ चुनाव लड़ने का फैसला
कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कहा, शरद पवार की स्थिति स्पष्ट होने के बाद हम साथ रहेंगे . मूलतः वह अपनी भूमिका पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं. इसलिए किसी को भी भ्रम का माहौल नहीं बनाना चाहिए. एनसीपी और हम समान विचारधारा वाले हैं. साथ ही शिवसेना का ठाकरे समूह भी हमारे साथ है. अभी ऐसी उलझन के बारे में सोचना ठीक नहीं है. केवल हमने और ठाकरे समूह ने साथ मिलकर लड़ने पर चर्चा नहीं की है.'
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: 'एक तरफ शरद पवार की NCP तो दूसरी ओर अजित गुट...', किसको झटका देंगे नवाब मलिक?