Maharashtra Assembly Election 2024 News: एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना के नेता संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने कहा कि उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) महाराष्ट्र के बारिश प्रभावित लोगों को दरकिनार कर अपनी सीएम बनने की महत्वाकांक्षा के कारण दिल्ली गए हैं. उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे विधानसभा चुनाव में बेहतर डील के लिए दिल्ली गए हैं. ऐसा लगता है कि उनका बारिश से प्रभावित लोगों की जगह राजनीतिक हित पर ज्यादा ध्यान है.


पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक संजय निरुपम ने यह भी दावा किया कि उद्धव ठाकरे एमवीए में खुद को मुख्यमंत्री के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं, लेकिन शरद पवार अपनी बेटी सुप्रिया सुले को सीएम बनाना चाहते हैं. उद्धव ठाकरे ने कांग्रेस के सामने सरेंडर कर दिया है, लेकिन राज्य कांग्रेस में ही सीएम पद को लेकर कई दावेदार हैं. 


कांग्रेस के इन नेताओं से मिलेंगे उद्धव ठाकरे
ऐसी रिपोर्ट आ रही है कि उद्धव यह अपील कर सकते हैं कि उन्हें एमवीए की ओर से सीएम पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया जाए. उद्धव ठाकरे दिल्ली में मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, एनसीपी-एसपी चीफ शरद पवार से मिलने वाले हैं. 'द न्यू इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने कहा कि उद्धव ठाकरे एमवीए के शीर्ष नेताओं से मुलाकात करेंगे और चुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे. 


क्या चाहता है उद्धव गुट?
संजय राउत ने कहा कि हम लोकसभा चुनाव का प्रदर्शन विधानसभा चुनाव में दोहरा कर सत्ता में वापस आना चाहते हैं. ऐसे में शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात अहम है. शिवसेना-यूबीटी के एक नेता ने बताया कि भले ही हमारे पास लोकसभा में कांग्रेस और एनसीपी-एसपी से कम सीटें जीती हों, लेकिन कोई इस बात से इनकार नहीं कर सकता कि उद्धव ठाकरे इस कैम्पेन का चेहरा थे. महाराष्ट्र की जनता उद्धव ठाकरे को एकबार फिर राज्य के सीएम के रूप में देखना चाहती है. शिवसेना-यूबीटी के नेता ने कहा कि उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित करने से ना केवल पार्टी कैडर बल्कि मतदता भी प्रेरित होंगे. 


ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, सरकार ने DCP-SP रैंक के 16 अधिकारियों का किया तबादला