मुंबई में सियासी हलचल, उद्धव ठाकरे की शरद पवार से मुलाकात, डेढ़ घंटे की बैठक में क्या हुई बात?
Maharashtra News: शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मुंबई के सिल्वर ओक बंगले में जाकर एनसीपी (SP) सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात की. इस दौरान संजय राउत समेत कई और नेता मौजूद रहे.

Maharashtra Politics: मुंबई में सोमवार (20 जनवरी) को एनसीपी (SP) प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (UBT) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बीच मुलाकात हुई है. सिल्वर ओक बंगले में दोनों के बीच करीब डेढ़ घंटे तक बैठक हुई. इस दौरान शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत और विधायक आदित्य ठाकरे भी मौजूद थे. बैठक के बाद उद्धव ठाकरे मातोश्री के लिए रवाना हो गए.
एबीपी माझा के मुताबिक इस मुलाकात में दोनों नेताओं ने महाविकास अघाड़ी की भविष्य की रणनीति पर चर्चा की. साथ ही सरपंच संतोष देशमुख और सोमनाथ सूर्यवंशी की हत्या के मामले में दोषियों को सख्त सजा देने की मांग को लेकर 25 जनवरी को मुंबई में जन आक्रोश मोर्चा निकाला जाएगा.
स्थानीय निकाय चुनाव में MVA का क्या रुख?
खबर यह भी है कि बैठक में इस पर भी चर्चा हुई कि जन आक्रोश मोर्चा में महाविकास अघाड़ी की वास्तविक भूमिका क्या होगी? कुछ दिन पहले शिवसेना (यूबीटी) ने घोषणा की थी कि वह आगामी स्थानीय निकाय चुनाव अकेले लड़ेगी. इसके बाद कांग्रेस ने भी प्रतिक्रिया दी. इसके अलावा शरद पवार की एनसीपी (SP) ने भी मुंबई नगर निगम चुनाव के लिए 50 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में हैं, इसलिए राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा होने लगी कि क्या महाविकास अघाड़ी में टूट हो गई है? उधर, सत्ताधारी दल भी आगामी चुनाव को लेकर रैलियां आयोजित कर रहे हैं.
MVA के प्रदेश स्तरीय नेताओं की बैठक
महाविकास अघाड़ी में को-ऑर्डिनेशन की कमी का मसला लगातार उठ रहा है. उस दृष्टिकोण से, अगला कदम वास्तव में क्या होना चाहिए, इस पर चर्चा हो सकती है. आगामी स्थानीय निकाय चुनावों की रणनीति तय करने के लिए जल्द ही महाविकास अघाड़ी के महत्वपूर्ण राज्य स्तरीय नेताओं की बैठक भी हो सकती है.
22 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
इस बीच स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर 22 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. चूंकि यह सुनवाई अपने अंतिम चरण में है, इसलिए संभावना है कि राज्य में जल्द ही स्थानीय निकाय चुनाव होंगे. इसी संदर्भ में राज्य चुनाव आयुक्त की भी नियुक्ति की जायेगी. मंत्रिपरिषद द्वारा इस संबंध में सभी शक्तियां मुख्यमंत्री को दी गई हैं.
उद्धव ठाकरे को किताब का तोहफा
इस बीच सोमवार की बैठक के दौरान वानखेड़े स्टेडियम के 50 वर्ष होने पर एक स्मारिका पुस्तक और एक डाक टिकट उद्धव ठाकरे को सौंपा गया. पूर्व आईसीसी अध्यक्ष शरद पवार, क्रिकेट दिग्गज सुनील गावस्कर और एमसीए अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने उद्धव ठाकरे को किताब सौंपी. क्रिकेट प्रशंसकों ने कहा कि यह एक गौरवपूर्ण क्षण है जो वानखेड़े स्टेडियम की गौरवशाली विरासत का गौरवगान करता है.
ये भी पढ़ें:
सरपंच हत्याकांड पर बवाल जारी, जालना में डिप्टी सीएम अजित पवार को दिखाए गए काले झंडे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
