Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे को लगा एक और बड़ा झटका, अब बेटे आदित्य के करीबी राहुल कनाल ने थामा शिंदे गुट का साथ
Rahul Kanal: राहुल कनाल को आदित्य ठाकरे के बहुत करिबियों में गिना जाता है. वह युवा सेना के एक सक्रिय सदस्य थे. कनाल के शिंदे गुट में जाने से शिवसेना यूबीटी को बड़ा झटका लगा है.
![Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे को लगा एक और बड़ा झटका, अब बेटे आदित्य के करीबी राहुल कनाल ने थामा शिंदे गुट का साथ Uddhav Thackeray faction Aditya close aid Rahul Kanal Leave Shiv Sena UBT joined Eknath Shinde Faction Maharashtra Politics: उद्धव ठाकरे को लगा एक और बड़ा झटका, अब बेटे आदित्य के करीबी राहुल कनाल ने थामा शिंदे गुट का साथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/02/0e46202bd6630c6135c773ca229e35f91688270521845359_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uddhav Thackeray: महाराष्ट्र की सत्ता गंवाने के बाद से उद्धव गुट को एक के बाद एक झटका लगता जा रहा है. महाराष्ट्र में चुनाव से पहले राहुल कनाल महाराष्ट्र के पूर्व सीएम के बेटे आदित्य ठाकरे के करीबी कहे जाने वाले राहुल कनाल ने उद्धव गुट का साथ छोड़ दिया है. अब कनाल सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए हैं.
उद्धव ठाकरे पर लगाए गंभीर आरोप
राहुल कनाल ने इससे पहले कहा था कि वे और उनके साथ कई अन्य कार्यकर्ता भी शनिवार दोपहर को शिवसेना में शामिल होंगे. इस दौरान उन्होंने उद्धव ठाकरे पर भी गंभीर आरोप लगाए. राहुल ने कहा कि उद्धव ठाकरे कुछ लोगों के कहने पर और उनकी सलाह से अपनी पार्टी में फैसले लेते हैं. उनका खुद कोई फैसला नहीं होता है. उन्होंने ये भी कहा कि उनके अंदर स्वाभिमान नाम की भी कोई चीज होती है.
राहुल कनाल ने थामा एकनाथ शिंदे गुट का दामन
राहुल कनाल उस दिन शिंदे गुट वाली शिवसेना में शामिल हुए जिस दिन आदित्य ठाकरे ने मुंबई नागरिक निकाय बृहन्मुंबई नगर निगम या बीएमसी में कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध मार्च का नेतृत्व किया था.
आदित्य ठाकरे के बेहद करीबी राहुल कनाल ने छोड़ा उद्धव गुट
राहुल कनाल को आदित्य ठाकरे के बेहद करिबियों में गिना जाता है. वह युवा सेना के सक्रिय सदस्य थे. वह, युवा सेना की कोर कमेटी में भी थे. यहां तक की इसकी कार्यप्रणाली से परेशान होकर उन्होंने कोर कमेटी से दूरी बना ली थी. इससे पहले, राहुल कनाल को शिरडी में साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट- श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट (एसएसएसटी) के ट्रस्टी के रूप में नियुक्त किया गया था. वह 2017 में बीएमसी की शिक्षा समिति के सदस्य भी थे.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)