Maharashtra Politics: CM शिंदे समेत ये 16 विधायक हो जाएंगे अयोग्य? उद्धव ठाकरे गुट ने राहुल नार्वेकर से की ये बड़ी मांग
Anil Parab on Eknath Shinde: उद्धव ठाकरे गुट के नेता अनिल परब ने विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर से ये मांग की है कि वो एकनाथ शिंदे समेत उन 16 विधायकों को अयोग्य घोषित करें जिन्होंने बगावत की थी.
Uddhav Thackeray on Rahul Narwekar: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता अनिल परब ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष राहुल नार्वेकर को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे समेत उन 16 विधायकों को अयोग्य घोषित करना पड़ेगा जिन्होंने पिछले साल जून में पार्टी नेतृत्व के खिलाफ बगावत की थी. परब ने कहा, ‘‘उच्चतम न्यायालय ने इस पर दिशा निर्देश दिए हैं कि क्या कानूनी है और क्या गैरकानूनी, कौन योग्य है और कौन अयोग्य है. अध्यक्ष को 16 विधायकों को अयोग्य घोषित करना पड़ेगा और वह भी इस बात को अच्छी तरह जानते हैं.’’
अयोग्यता याचिकाओं पर सुनवाई की प्रक्रिया शुरू
उन्होंने यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘अयोग्यता की इस प्रक्रिया में ज्यादा वक्त नहीं लगेगा और सुप्रीम कोर्ट उचित फैसला लेगा.’’ नार्वेकर ने पहले ही अयोग्यता याचिकाओं पर सुनवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है. यह याचिकाएं पिछले साल शिवसेना के विभाजन के बाद दायर की गई थीं. दोनों गुटों के 54 विधायकों द्वारा उनके खिलाफ दायर अयोग्यता याचिकाओं पर अपने जवाब प्रस्तुत करने के बाद महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर द्वारा उद्धव ठाकरे और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को तलब करने की संभावना है.
राहुल नार्वेकर शिंदे और ठाकरे से मिल सकते हैं
जुलाई 2022 में व्हिप नियुक्त करने का अधिकार किस पार्टी के पास है, इस मुद्दे को अंतिम रूप देने के लिए स्पीकर उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे से मिल सकते हैं. नार्वेकर ने सोमवार को एक समीक्षा बैठक की और अधिकारियों से उनकी अयोग्यता याचिकाओं पर सुनवाई शुरू होने से पहले शिंदे के नेतृत्व वाले 40 शिवसेना विधायकों और उद्धव ठाकरे गुट के 14 विधायकों द्वारा दायर जवाबों की जांच करने को कहा.
महाराष्ट्र विधानसभा के अधिकारियों ने कहा कि संभावना है कि स्पीकर पहले यह तय करेंगे कि पिछले साल जून और जुलाई के दौरान किस गुट का संविधान लागू था, जब एकनाथ शिंदे के वफादार 40 विधायकों ने उद्धव ठाकरे को छोड़ दिया था.
ये भी पढ़ें: Maharashtra Politics: कांग्रेस नेता यशोमती ठाकुर और अजित पवार के बीच हुई 'नोकझोंक', जानें किसने क्या कहा?