Uddhav Thackeray on Amit Shah: उद्धव ठाकरे गुट ने सामना में अमित शाह और शिंदे गुट पर निशाना साधा है. सामना में निशाना साधते हुए कहा गया, 'महाराष्ट्र और मराठी लोगों के नंबर एक दुश्मन हैं अमित शाह', 'सामना' के पहले पन्ने पर ठाकरे गट की आलोचना के बाद अब महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जवाब दिया है. कोल्हापुर में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने इस संबंध में प्रतिक्रिया दी है. इस दौरान उन्होंने यह भी टिप्पणी की कि आगामी चुनाव में शिंदे गुट को कितनी सीटें मिलेंगी.


देवेंद्र फडणवीस ने क्या कहा?
लोकसत्ता में छपी एक खबर के मुताबिक, इस संबंध में उन्होंने कहा, हमने कभी किसी को दुश्मन नहीं माना. हम उन्हें वैचारिक विरोधी मानते हैं. इसी बीच कल कोल्हापुर में एक कार्यक्रम में जब देवेंद्र फडणवीस से पूछा गया कि आगामी चुनावों में शिंदे समूह को कितनी सीटें मिलेंगी, तो उन्होंने कहा, "शिवसेना के सांसद भी कल हमारे मंच पर थे ताकि कोई भ्रम न हो. अमित शाह ने कल बोलते हुए एनडीए का साफ जिक्र किया. इसलिए मीडिया के चक्कर में न पड़ें. चुनाव के लिए हमारा फॉर्मूला फिक्स है. हम सही समय पर इसकी घोषणा करेंगे. शिवसेना को उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा.






ठाकरे गुट ने अमित शाह पर साधा निशाना
शिव जयंती के मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र आकर एकनाथ शिंदे गुट को शिवसेना-धनुष बाण मिलने पर खुशी जाहिर की थी. उद्धव ठाकरे गुट ने अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, 'आदमी महाराष्ट्र और मराठी लोगों का नंबर एक दुश्मन है. इसलिए, जो लोग शाह के पीछे चलकर अपना राजनीतिक एजेंडा छिपा रहे हैं, उन्हें महाराष्ट्र का दुश्मन मानना ​​होगा. ज्ञात को ही, केंद्रीय चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को जबसे शिवसेना का नाम और पार्टी सिंबल धनुष बाण दिया है तबसे महाराष्ट्र की राजनीति गरमाई हुई है.


ये भी पढ़ें: Maharashtra: 'इंसाफ नहीं हुआ... शिवसेना ठाकरे की थी, है और रहेगी', चुनाव आयोग के नतीजों पर अब 'सामना' से वार